Monday, December 15, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]
Home Blog Page 523

अनोखी हैं इन जगहों पर होली के रंग

मथुरा-वृंदावन की होली


होली की बात हो तो सबसे पहला नाम मथुरा-वृंदावन का आता है। यहां फूलों की होली और लट्ठमार होली खेली जाती है। मथुरा-वृंदावन की यह होली दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है। इस दौरान यहां विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। एक हफ्ते तक मनाए जाने वाले इस उत्सव के दौरान यहां एक अगल उत्साह देखने को मिलता है। लट्ठमार होली की शुरुआत मुख्य पर्व से लगभग एक सप्ताह पहले होती है।

उदयपुर की शाही होली


अगर इस बार आप शाही होली का आनंद लेना चाहती हैं, तो उदयपुर जा सकती हैं। उदयपुर की शाही होली काफी प्रसिद्ध है। यहां खास तरह से होली मनाई जाती है। इसे शाही होली कहते हैं। होलिका जलाकर शाही तरीके से होली का जश्न मनाया जाता है। इस दौरान सिटी पैलेस में शाही निवास से मानेक चौक तक शाही जुलूस निकाला जाता है। जुलूस में सजे-धजे घोड़े, हाथी शामिल होते हैं। जुलूस के साथ शाही बैंड धुन बजाता चलता है। राजस्थानी गीत-संगीत के साथ यहां काफी भव्य तरीके से होली मनाई जाती है।

आनंदपुर साहिब की होली


पंजाबी तरीके से होली का लुत्फ उठाने के लिए आनंदपुर साहिब जरूर पहुंचें। होली में पंजाब का रंग एकदम अलग होता है। आनंदपुर साहिब में खेली जाने वाली होली की शुरुआत सन 1701 में होला-मोहल्ला त्योहार के रूप में हुई थी। इस त्योहार में सिख समुदाय के लोग कुश्ती, मार्शल आर्ट्स और तलवारों के साथ कई करतब दिखाते हैं। इस साल यह त्योहार 24 मार्च तक चलेगा।

शांति निकेतन का वसन्त उत्सव


होली के एक अलग रंग को देखने के लिए पश्चिम बंगाल में शांति निकेतन की होली में जरूर जाएं। शांति निकेतन में सांस्कृतिक व पारंपरिक अंदाज में गुलाल और अबीर की होली खेली जाती है। इस साल कार्यक्रम की शुरुआत 20 मार्च से होगी। पश्चिम बंगाल में होली को वसंत उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत प्रसिद्ध बंगाली कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। शांति निकेतन में खेली जाने वाली होली में यहां के छात्र आने वाले सैलानियों के लिए कई अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस दौरान लोगों पर रंग और गुलाल भी डाला जाता है। इस त्योहार का बंगाल की संस्कृति में एक खास महत्व है।

देवताओं ने की थी रंगों की वर्षा तब से मनाई जा रही है होली

होली आनंद और उल्लास का पर्व है। यह उत्सव खुशियों को मिल-बांटने का अवसर होता है। होलिका दहन से सारे अनिष्ट दूर हो जाते हैं। होली ऐसा त्योहार है जिसमें सारे भेदभाव दूर हो जाते हैं। होली ऋतु परिवर्तन का भी द्योतक है। होली पर घर में शांति बनाए रखने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। घर में कलह के चलते होली पर की गई पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है।

सदियों से होली का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है। कहा जाता है कि फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि को भगवान शिव ने तपस्या भंग करने का प्रयास करने पर कामदेव को भस्म कर दिया था। कामदेव की पत्नी रति ने भगवान शिव से क्षमा याचना की, तब भगवान शिव ने कामदेव को पुनर्जीवित कर दिया, जिससे प्रसन्न होकर देवताओं ने रंगों की वर्षा की तभी से होली का त्योहार मनाया जाने लगा।

दैत्यराज हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त था। स्वयं को ईश्वर घोषित कर चुके हिरण्यकश्यप को प्रह्लाद की ईश्वर के प्रति भक्ति पसंद नहीं थी। उसने अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर प्रह्लाद को जलाने का प्रयास किया। होलिका जल गई लेकिन प्रह्लाद बच गया, तभी से होलिका दहन की परंपरा का आरंभ हुआ। होली से आठ दिन पहले से प्रह्लाद को बंदी बनाकर प्रताड़ित किया जाने लगा था, इसलिए होली से आठ दिन पहले के समय को होलाष्टक कहा जाता है।

होली पर रहे सेहत का ख्याल

होली रंगों के साथ-साथ खाने-पीने का भी त्योहार है मगर सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. सेहत को नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके अपनाकर आप अपनी सेहत का सही ढंग से भरपूर ख्याल रख सकते हैं –
तला भुना और मसालेदार खाना कम खाएं 
होली के इस पर्व पर खासतौर पर मसालेदार, तले हुए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। चाहते हैं फिट रहना तो इनका सेवन कम मात्रा में करें। अगर खाना ही पड़े तो कम खाएं। ज्यादा तला भुना और मसालेदार खाना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इससे एसिडिटी, पेट में जलन, जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
खूब पानी पिएं
दिनभर कुछ न कुछ खाना पीना चलता ही रहता है। ऐसे में पानी पीना कम हो जाता है। कोशिश करें कि कम से कम दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।
मिठाइयों के सेवन में बरतें सावधानी
मिठाइयों के बिना हर त्योहार फीका होता है। गुझिया भी ज्यादा खाने से बचें क्योंकि यह मैदे से बनी होती है और इसमें मावे की स्टफिंग रहती है।
भांग व शराब से दूर रहें
कहते हैं कि भांग के बिना भी होली अधूरी रहती है मगर यह भ्रामक धारणा है। इनके बगैर भी आपकी होली रंगीन हो सकती है। हमारी सलाह है कि इससे दूर ही रहें वरना इसके हैंगओवर से आपको काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

होली बनाएं जायकेदार

दही गुझिया

सामग्रीः  बिना छिलके वाली उड़द की दाल 1 कप, नमक स्वादानुसार, बेकिंग सोडा, आधा छोटा चम्मच तेल तलने के लिए, गाढ़ा दही 2 कप, शुगर 2 बड़ा चम्मच।
दही-वड़ा मसाला के लिए : लाल मिर्च पाउडर आवश्यकतानुसार, साबुत भूना जीरा 2 बड़ा चम्मच, साबुत भूना धनिया 2 बड़ा चम्मच, काला नमक 1/4 छोटा चम्मच, चाट मसाला 1 बड़ा चम्मच।
भरावन के लिए : अदरक 2 इंच का टुकड़ा, हरी मिर्च 2-3, धनिया पत्ता कटा हुआ 1 बड़ा चम्मच, किशमिश 2 बड़ा चम्मच, चिरौंजी 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया, सूखा नारियल 2 बड़ा चम्मच।
विधिः उड़द दाल को धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगोएं। फिर इसे बारीक पीस लें। पीसी हुई दाल में थोड़ा सोडा डालकर स्पंजी होने तक फेंटें। अब कटी हुई हरी मिर्च, धनिया पत्ता और किशमिश को भरावन वाली सामग्री के साथ अच्छे से मिला लें। एक प्लास्टिक शीट लें और उसे पानी से गीला करें। उस पर दाल वाले मिश्रण को एक बड़ा चम्मच लेकर गोल शेप में फैलाएं। गीले हाथों से इसे प्लेन करें और बीचो-बीच थोड़ी-सी भरावन वाली सामग्री रखें। फिर इसे गुझिया की तरह कवर करें और गर्म तेल में गोल्डेन ब्राउन होने तक तलें। तले हुए गुझिये को गुनगुने पानी में 15-20 मिनट के लिए रखें। इसके बाद गुझिये को पानी से निकालकर हल्के हाथ से दबाते हुए सारा पानी निकालें।  एक अलग बर्तन में दही लें। इसमें चीनी और आधा चम्मच नमक मिलाकर फेंटें। दही वड़ा मसाला के लिए बताई सामग्री को बारीक पीसें। गुझिए को परोसने से पहले एक प्लेट में रखें और ऊपर से फेंटे हुए दही को डालें। फिर दही वड़ा मसाला ऊपर से बुरकें। अगर आप खट्टा पसंद करती हैं, तो ऊपर से इमली की मीठी चटनी भी चम्मच से फैला सकती हैं।

बादाम फिरनी

सामग्री : 1 कप थोड़ा मोटा पिसा हुआ चावल का आटा, 4 कप दूध, 2 कप पानी, 3 बड़े चम्मच शक्कर, 1 बड़ा चम्मच घी, 2 छोटे चम्मच कटे हुए बादाम, 2 छोटे चम्मच काजू, 1 छोटा चम्मच पिस्ता, 4 नग इलायची
विधि : बादाम फिरनी के लिये सबसे पहले पैन में घी गर्म करें। घी गरम होने पर उसमें पिसे हुए चावल डालें और चलाते हुए 7-8 मिनट तक भून लें। आटा भुन जाने पर उसमें इचायची के दाने निकाल कर डालें और चलाएं। आटा इसके बाद उसमें पानी और दूध मिलाएं और इस तरीके से चलाएं जिससे आटा पूरी तरीके से घुल जाए। अब पैन में शक्कर और बादाम मिला दें और मीडियम आंच पर चलाते हुए पकाएं। आटे का घोल जब गाढ़ा हो जाए और तली में बैठने लगे, तो आंच बंद कर दें और कटे हुए काजू और पिश्ता से गार्निश कर दें। स्‍वादिष्‍ट बादाम / चावल की फिरनी तैयार है। चाहें तो इसे गरमा-गर्म खाएं और चाहें तो इसे सामान्य तापमान पर आने के बाद फ्रिज में ठंडी करके खाएं।

78722 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, रिलायंस का दूसरा नम्बर

मुम्बई. टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। दूसरे नंबर पर रिलायंस और तीसरे पर एयरटेल है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म इंटरब्रांड ने 2019 के लिए बेस्ट इंडियन ब्रांड्स लिस्ट जारी की है। 2018 में तीन फैक्टर- ब्रांड का वित्तीय प्रदर्शन, इसकी खूबियां और ग्राहकों की पसंद को प्रभावित करने में भूमिका के आधार पर रैंकिंग की गयी है। लिस्ट में 40 ब्रांड शामिल हैं।
भारती एयरटेल की ब्रांड वैल्यू 32235 करोड़ रुपये
टाटा की ब्रांड वैल्यू में 2018 में 6% इजाफा हुआ है। इसमें ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस का अहम योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ब्रांड वैल्यू 12% बढ़ी है। इसे जियो की वजह से बड़ा फायदा हुआ। दूसरी ओर एयरटेल की ब्रांड वैल्यू में 13% कमी आई है। सूची में शामिल सभी 40 ब्रांड की कुल वैल्यू 5.2% बढ़कर 50.03 अरब रुपये रही है। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों का सबसे ज्यादा 27% और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों का 10% योगदान रहा। इंटरब्रांड 6 साल से सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड्स की सूची जारी कर रहा है। इसमें बिग बाजार और डी-मार्ट पहली बार शामिल हुए हैं। बिग बाजार का 33वां नंबर है। इसकी ब्रांड वैल्यू 2,686 करोड़ रुपये है। 2,015 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ डी-मार्ट 37वें नंबर पर है।
देश के टॉप-10 ब्रांड

ब्रांड वैल्यू (रुपये करोड़)
टाटा 78,722
रिलायंस इंडस्ट्रीज 42,826
भारती एयरटेल 32,235
एचडीएफसी बैंक 29,963
एलआईसी 28,095
एसबीआई 25,620
इन्फोसिस 24,367
महिंद्रा ग्रुप 18,389
आईसीआईसीआई बैंक 16,993
गोदरेज 16,897

नहीं रहे गोवा के सीएम व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई..भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ। पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना पाकर शोकाकुल हूं।’’ उन्होंने कहा कि पर्रिकर बेहद साहस और सम्मान के साथ अपनी बीमारी से लड़े। उन्होंने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी और समर्पण के मिसाल हैं और गोवा और भारत की जनता के लिए उनके काम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर शनिवार देर रात से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। पर्रिकर फरवरी 2018 से ही बीमार चल रहे थे।

प्रमोद सावंत बने गोवा के सीएम, बहुमत भी साबित किया

पणजी  :  मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के 8 घंटे बाद गोवा को नया मुख्यमंत्री मिल गया। विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत ने सोमवार रात करीब 1.50 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बुधवार को बहुमत साबित भी कर दिया। सावंत के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। माना जा रहा है कि सुदिन धवलिकर और विजय सरदेसाई उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रमोद सांवत ने शपथ लेने से पहले कहा, “पार्टी ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है, मैं बेहतर करने की कोशिश कर करूंगा। मैं मनोहर पर्रिकर की वजह से यहां तक पहुंचा हूं, उन्होंने मुझे राजनीति सिखाई। उन्हीं की वजह से विधानसभा का स्पीकर और मुख्यमंत्री बना।” नई सरकार के पास 20 विधायकों का समर्थन है। गोवा कांग्रेस ने भाजपा के सरकार बनाने का विरोध किया। कांग्रेस नेता सुनील कौथंकर ने कहा कि हम राज्यपाल मृदुला सिन्हा की इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही की निंदा करते हैं। उन्होंने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया। भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है।
पर्रिकर के करीबी रहे हैं सावंत – सावंत उत्तरी गोवा स्थित संखालिम विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं। सावंत की गिनती पर्रिकर के करीबियों में होती थी। प्रमोद सावंत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 3.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि, सादगी के मामले में सावंत पार्रिकर से अलग हैं। पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था। वहीं सावंत के पास 5 कारें हैं।
विधानसभा की स्थिति – 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में इस वक्त 36 विधायक हैं। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का पिछले महीने निधन हो गया था, जबकि कांग्रेस के 2 विधायकों ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था।

फेसबुक पर नहीं वायरल होंगे अश्लील फोटो और वीडियो, कम्पनी ने तैयार किया एआई टूल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए फेसबुक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर एक ऐसा टूल तैयार किया है, जो खूद अश्लील फोटो और वीडियो को ढूंढेगा और उन्हें डिलीट भी करेगा। यह टूल खासतौर पर बदला लेने की मंशा से पोस्ट की गई अश्लील तस्वीरों को वायरल होने से रोकने में मदद करेगा। कम्पनी का दावा है कि यह मशीन लर्निंग टूल सुनिश्चित करेगा कि पोस्ट बदला लेने की भावना से अपलोड किया गया है या नहीं, और पोस्ट गलत पाए जाने पर उसे खूद डिलीट कर देगा। कम्पनी का कहना है कि इस तरह के पोस्ट से पीड़ित लोगों के लिए सबसे पहले जरूरी है कि कंटेंट मोडरेटर से रिव्यू करने से पहले ही इन्हें प्लेटफार्म से डिलीट किया जा सके। कम्पनी ने लोगों को यह भी सुझाव दिया है कि वो अपने अंतरंग तस्वीरें साझा करें, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह टूल वाकई अनधिकृत अपलोड को पहचानने में सक्षम है या नहीं। फेसबुक के डेटा लीक विवादों में आने के बाद कोई भी यूजर अपनी अंतरंग तस्वीरें कंपनी के साथ साझा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। फेसबुक द्वारा प्लेटफार्म से अश्लील सामाग्री से छुटकारा पाने के लिए नवीनतम प्रयास है क्योंकि कंटेंट मोडरेटर का दावा था कि इस तरह की चीजों से लोगों को मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। इस बारे में एक साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि फेसबुक इस टूल को ह्यूमन फिल्टर के तर्ज पर इस्तेमाल करेगा जो अश्लील कंटेंट को वायरल होने के रोक सके। फेसबुक का यह मशीन लर्निंग टूल आपत्तिजनक चीजों को ढूंढकर उन्हें ऑटोमैटिक डिलीट कर देगा उसके बाद इसे अन्य लोगों को रिव्यू करने के देगा। फेसबुक का यह मशीन लर्निंग टूल आपत्तिजनक चीजों को ढूंढकर उन्हें ऑटोमैटिक डिलीट कर देगा उसके बाद इसे अन्य लोगों को रिव्यू करने के देगा। फेसबुक अश्लील कंटेंट के मामलों को लेकर कई बार यूजर्स के विरोध का शिकार हो चुका है जिसे देखते हुए कम्पनी ने इस टूल को बनाने का फैसला लिया। इस तकनीक का इस्तेमाल फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम जैसे ऐप पर भी करेगी, जहां आपत्तिजनक कंटेंट के वायरल होने का खतरा बना रहता है।

भारत में 2,293 पार्टियां रजिस्टर्ड, इनमें 6.5% पिछले 3 महीने में बनीं

नयी दिल्ली : इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में ‘भरोसा पार्टी’, ‘सबसे बड़ी पार्टी’ और ‘राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी’ जैसी नाम वाली 2,293 राजनीतिक दल मैदान में उतरने वाली हैं। भारतीय चुनाव आयोग के हाल के आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के एक दिन पहले (9 मार्च) तक देश में कुल 2,293 राजनीतिक पार्टियां रजिस्टर्ड थीं। इनमें सात राष्ट्रीय और 59 राज्य स्तरीय हैं। इस साल फरवरी तक देश में 2,143 राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इनमें 58 पार्टियों ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले पंजीकरण करवाया था।
गैर मान्यता प्राप्त पार्टियां का अपना कोई चिह्न नहीं
इस साल फरवरी से मार्च के बीच 149 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें बिहार के सीतामढ़ी से बहुजन आजाद पार्टी, उत्तरप्रदेश के कानपुर से सामूहिक एकता पार्टी, राजस्थान के जयपुर से राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी, दिल्ली से सबसे बड़ी पार्टी, तेलगांना से भरोसा पार्टी और कोयंबटूर से जेनरेशन पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। ये 149 पंजीकृत पार्टियां हैं, लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त हैं। इन पार्टियों को खुद के चिह्न पर चुनाव लड़ने का विशेषाधिकार नहीं है। ये पार्टियां चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ‘फ्री सिंबल’ पर चुनाव लड़ेंगी। चुनाव आयोग के सर्कुलर के मुताबिक, अभी 84 फ्री सिंबल उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी बनने के लिए, उसे पिछले विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ न्यूनतम मत प्रतिशत के वैध वोट या कुछ निश्चित सीटों की संख्या को सुरक्षित करना होता है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा उन्हें मिलने वाले चंदे के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने 2016 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को 255 पंजीकृत, लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के खर्च पर नजर रखने को कहा था। चुनाव आयोग को आशंका थी कि इस तरह की अधिकांश पार्टियां काले धन को सफेद करती हैं। चुनाव आयोग ने पाया था कि ऐसी कुछ पार्टियां अब अस्तित्व में नहीं हैं।

चीन ने 11 साल बाद माना- यह दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी हमलों में से एक था

बीजिंग : चीन ने 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले को सबसे खतरनाक हमलों में से एक करार दिया है। लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई में ताज होटल समेत कई जगहों पर हमला किया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। चीन ने शियानजियांग प्रांत में मुस्लिमों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर निकाले गए श्वेत पत्र में कहा कि बीते कुछ सालों में आतंकवाद और अतिवाद के वैश्विक स्तर पर फैलने से मानव सभ्यता पर खासा असर पड़ा है।
‘आतंकवाद और अतिवाद के खिलाफ लड़ाई और शियानजियांग में मानवाधिकारों के संरक्षण’ नाम से प्रकाशित इस पत्र को तब जारी किया गया है, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर हैं। पत्र के मुताबिक, आतंकवाद ने दुनियाभर में शांति और विकास के लिए खतरा पैदा किया है। आतंकवाद से लोगों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। श्वेत पत्र में चीन ने आतंकवाद की समस्याओं को उस समय उठाया है जबकि कुछ दिनों पहले ही चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी करार देने के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक (टेक्निकल होल्ड) लगा दी। चीन के इस कदम को भारत ने निराशाजनक बताया था।
श्वेत पत्र के मुताबिक- चीन ने हर तरह के आतंकवाद का विरोध किया है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरी नीति अपनाने वालों का विरोध भी किया है। यह भी कहा कि बीजिंग आतंकवाद को किसी खास देश, संप्रदाय या धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखता। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए गरीबी खत्म करना जरूरी है ताकि इससे जुड़े लोगों को कोई कमजोर कड़ी न मिल सके।
14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। 26 फरवरी को भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाक में घुसकर आतंकी गुटों पर कार्रवाई की थी। उधर, मुंबई आतंकी हमले में 9 आतंकी पुलिस के हाथों मारे गए थे जबकि एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था। बाद में कसाब को फांसी की सजा दी गई। मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद पाक में खुले आम घूम रहा है। अमेरिका ने सईद के बारे में सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है।