Wednesday, September 17, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]
Home Blog Page 148

मीठी बतियां

श्वेता गुप्ता

मीठे प्यारे बोल है तेरे,
छोटी-छोटी अखियां।

प्यारी सी मुस्कान है तेरी,
करती, मुझ संग बतियां।

तुझ संग मेरी आस है बड़ी,
तू, मेरे सपनों की लड़ीयां।

थकान मेरी सब दूर हो जाती,
जब तू थामें मेरी उंगलियां।

आज के इस पावन दिन में,
जलाओ मैं तेरे लिए मोमबत्तियां।

तुझ संग जिऊं मैं अपना बचपन,
तुझ संग मेरी जीवन की सारी खुशियां।

तेरे मासूम सवालों से कभी-कभी,
भर जाती है मेरी अखियां।

तेरे आने से मेरे जीवन में,
बढ़ गई है गहराइयां।

भोले भंडारी के आशीर्वाद से,
तुझे मिले जीवन में सारी कामियाबियां।

2 साल बाद आयोजित होने जा रहा है इल्पा का ‘लेदर ऑन द रैम्प’

कोलकाता । इंडियन लेदर प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (आईएलपीए) रजत जयंती पर चमड़े के उत्पादों को खास तौर पर रैम्प पर प्रदर्शित करने जा रहा है। 25वें संस्करण के मौके पर कोविड के 2 साल बाद आयोजित इस रैम्प को लेकर इल्पा उत्साहित है। हाल में में इस आयोजन की झलकियाँ प्रदर्शित की गयीं। मुख्य शो 14 सितम्बर को महानगर में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर इल्पा के अध्यक्ष अजय तरवे, उपाध्यक्ष अर्जुन मुकुंद कुलकर्णी, उपाध्यक्ष एम डी अजहर, हयात रीजेंसी के महाप्रबन्धक कुमार शोभन और फैशन शो समिति के अध्यक्ष आकाश नैयर ने शो को लेकर जानकारी साझा की। वक्ताओं ने चर्म उद्योग के भविष्य को अच्छा बताया, साथ ही इस उद्योग की चुनौतियों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर आईएलपीए के अध्यक्ष अजय तरवे ने कहा कि इल्पा उच्च क्वालिटी के चमड़े से बने उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर निकायों, आयात संघों और विदेशों में चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ पारस्परिक संबंध विकसित करने का प्रयास करता रहता है। चमड़े से बने सामान का उद्योग एक श्रम केंद्रित उद्योग है, जहां 30% से अधिक श्रमिक महिलाएं हैं, क्योंकि उनके कुशल श्रम की काफी मांग है। इल्पा द्वारा बंगाल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वंचित युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल-विकास प्रदान कर रहा है। इस मौके पर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पिंकी केनवर्थी ने कोलकाता और मुंबई के 20 मॉडलों के साथ इस शो की कोरियोग्राफी की।

देश के समग्र आर्थिक विकास पर चर्चा आयोजित

कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के डायरेक्टर जनरल प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ सुमन मुखर्जी ने मेन्टर के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ सुमन मुखर्जी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम एक पेशेवर निकाय द्वारा किया गया था जिसमें सीए सीएमए, सीएस वकील शामिल थे। कॉर्पोरेट सलाहकार और अधिकारियों की एसीएई एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जानकारी भरा रहा। कार्यक्रम में भारत में डिजिटल तकनीक, सांस्थानिक ढांचे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों पर सभी गणमान्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखे। प्रमुख अतिथि आईसीएआई नयी दिल्ली अध्यक्ष सीए डॉ देबाशीष मित्रा की उपस्थिति में एसीएई के वार्षिक सम्मेलन 22 का आयोजन किया गया।

 

स्वाधीनता के 75 वर्ष पर “राष्ट्र विजय उत्सव बांग्लार सोनार माँ 2022”

कोलकाता । शर्मिष्ठा आचार्य की एक पहल के साथ अंकित साव और द जंक्शन हाउस द्वारा कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में ‘राष्ट्र विजय उत्सव बांग्लार सोनार माँ 2022’ नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में देश भर से उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन जनजातीय समुदाय की महिलाओं और एसिड पीड़ितों की सहायता और उन्हें एक अलग पहचान दिलाने के लिए यह एक नेक और अनोखी पहल है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के 75 साल पर आयोजित “राष्ट्र विजय उत्सव बांग्लार सोनार माँ” अवार्ड से सम्मानित कर इस योगदान को मंच दिया गया।
इस समारोह में लक्ष्मी अग्रवाल (एसिड अटैक सर्वाइवर और छपाक मूवी की प्रेरणा), सांसद चिराग पासवान (बिहार), सलिल आचार्य ( बॉलीवुड अभिनेता), विशाल सिंह (बॉलीवुड अभिनेता), डॉ. मारिया फर्नांडीस (महिला आयोग और डब्ल्यूबीएफडीसीएल की वीसी, विधायक मदन मित्रा, पार्षद राजेश सिन्हा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस आयोजन में जिन महिला हस्तियों को ‘बांग्लार सोनार माँ सम्मान’ से सम्मानित किया गया, उनमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (छपाक फिल्म जिनके जीवन पर आधारित है), राज्य महिला आयोग की सदस्य और डब्ल्यूबीएफडीसीएल की वीसी डॉ. मारिया फर्नांडीस, अभिनेत्री ऋचा शर्मा, टॉलीवुड अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा, शिक्षाविद् जेसिका गोम्स सुराणा, टॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका बनर्जी, तनुश्री चक्रवर्ती, मिस यूनिवर्स इंडिया उशोशी सेनगुप्ता, तैराक इला पाल, मिस एशिया वर्ल्ड 2022 उर्वाश जायसवाल, वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी और सीईओ डॉ. रूपाली बसु , सीआईडी की एडिशनल स्पेशल सुपरिटेंडेंट शांति दास, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता (मेघ) रंजीता सिन्हा, ट्रांसजेंडर अधिवक्ता सायंतनी घोष, अर्न्तराष्ट्रीय पावर लिफ्टर और कोलकाता पुलिस अधिकारी शंपा गुहा , प्रख्यात टॉलीवुड अभिनेत्री और बाल अधिकार कार्यकर्ता सुदेशना रॉय , अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी, ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता पौलमी घटक , पश्चिम बंगाल महिला आयोग की सदस्य और द बंगाल घराना की सह संस्थापक श्रावंती बंद्योपाध्याय जैसे समाज की विशिष्ट बेटियों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिष्ठा आचार्य ने कहा कि इस आयोजन में सम्मान ग्रहण करनेवाली इन बेटियों में आत्मविश्वास की एक झलक दिखती है, जिसे कोई भी एक मील दूर से देख सकता है। सेलेब्रिटी एंकर और नेशनल रिकॉर्ड धारक अंकित साव ने कहा, देश की इन बेटियों को “राष्ट्र विजय उत्सव बंगलार सोनार मां 2022” के रूप में सम्मानित करके हम 75वें आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए खुद को काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं। द जंक्शन हाउस के निदेशक राज रॉय ने कहा कि समाज में उपेक्षित समझी जानेवाली सफल महिलाओं को एक क्रांतिकारी पहल के तहत सभी समुदाय से जुड़ी महिलाओं को इस मंच पर लाये हैं। इनमें आदिवासी महिलाएं, ट्रांसजेंडर, एसिड पीड़ित, सरकारी जिम्मेदार विभाग में सेवा देनेवाली महिलाएं और एथलीट इस कार्यक्रम में योगदान दे रहे हैं।

माँ आश्छेन : बंगाल की सांस्कृतिक परम्परा दर्शाएगा भवानीपुर 75 पल्ली का पंडाल

कोलकाता । भवानीपुर 75 पल्ली के सदस्य इस वर्ष दुर्गा पूजा में ‘ऐतिज्य बेचे ठाकूक’ – ‘लेट द हेरिटेज लाइव’ थीम पर मंडप का निर्माण कर रहे हैं। इस थीम के जरिए पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति और इसकी प्राचीन विरासत को अपने मंडप के जरिए लोगों के सामने लाकर उन्हें आपस में जोड़ने का एक प्रयास किया जायेगा।
भवानीपुर 75 पल्ली की पूजा विशेष रूप से अपने मंडप निर्माण में अपनी अनूठी शैली के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध है, समिति के सदस्य इस पूरे वर्ष करते रहते हैं। पूजा आयोजकों के अनुसार वर्ष 2022 में अपने 58वें वर्ष में प्रसिद्ध कलाकार श्री प्रशांत पाल की विचारधारा ‘ऐतिज्य बेचे थाकूक’ – ‘लेट द हेरिटेज लाइव’, को हमारे पूजा थीम के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
भवानीपुर 75 पल्ली के संयोजक शायनदेब चटर्जी ने कहा, यह एक बड़ा सम्मान है कि यूनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है। मिदनापुर जिले के पिंगला और नयाग्राम गांवों की पट्ट चित्र कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हें उनके गांव से लाने में परिवहन, भोजन और आवास से संबंधित सुविधाओं के साथ अन्य सभी खर्च का वहन हम करेंगे। पिछले साल इस पूजा कमेटी ने छऊ और झुमुर कलाकारों के लिए किया था। इन कलाकारों ने लाइव प्रदर्शन किया था। पुरुलिया जिले के मास्क कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन और बिक्री कर अच्छा लाभ कमाया था। कमेटी कलाकारों के आर्थिक विकास में सहायता कर रही है।

द्वितीय राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव का आयोजन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सूचना और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव का आयोजन किया गया। नाट्योत्सव के उद्घाटन समारोह में डायमंड हार्बर विश्विद्यालय और शिक्षण प्रशिक्षण से संबद्ध कुलपति प्रो सोमा बंदोपाध्याय ने कहा कि बंगाल ही वह सांस्कृतिक भूमि है जहाँ नाटकों के विकास की लंबी परंपरा रही है। नाटकों के इतिहास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में वृन्दावन लाल वर्मा, भगवती चरण वर्मा आदि से लेकर श्यामानंद जालान, प्रतिभा अग्रवाल ,उषा गांगुली,अजहर आलम, प्रताप जयसवाल आदि नाटककारों और उनकी नाट्य संस्थाओं के महत्वपूर्ण योगदान से हिंदी नाटकों को पहचान मिली। बंगाल की धरती पर ही पहली बार बंगाली स्त्रियों ने नाटकों में अभिनय किया। हिंदी नाटकों में बंगाली महिलाओं ने अभिनय किया। रंगकर्मी, पदातिक, लिटिल थेस्पियन, अभिनव आदि विभिन्न हिंदी नाट्य संस्थाओं में बांग्लाभाषी भी अभिनय कर रहे हैं। बंगाल में सभी भाषाओं का सम्मान रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा इस प्रकार के नाट्य उत्सव आयोजित करना महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन लिटिल थेस्पियन द्वारा ‘रेत और इंद्रधनुष’ कोलाज नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका निर्देशन उमा झुनझुनवाला ने किया। द्वितीय दिन पदातिक नाट्य संस्था के निर्देशन में ताजमहल और तृतीय दिन मुश्ताक काक के नाटक आधी रात के बाद का मंचन किया जाएगा।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह में डॉ सोमा बंदोपाध्याय कुलपति डायमंड हार्बर विश्विद्यालय और शिक्षण प्रशिक्षण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पश्चिम हिंदी अकादमी के सदस्य सचिव गौतम गांगुली, हावड़ा जिला परिषद के उप सभापति अजय भट्टाचार्य, हावड़ा डेवलपमेंट के एडीएम अज़हर जिया, हावड़ा जिला परिषद के कर्माध्यक्ष श्रीधर मंडल और पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के अधिकारीगण ने अपने वक्तव्य रखे। जिला सूचना व संस्कृति कार्यालय, हावड़ा की व्यवस्था में शरत सदन हावड़ा के सभागार में आयोजित यह नाट्य उत्सव तीन दिनों तक सात आठ नौ सितंबर तक चलेगा। समारोह सत्र के पश्चात शशि सहगल की कविताओं के कोलाज रेत और इंद्रधनुष कविता कोलाज की नाट्य अभिनयात्मक प्रस्तुति दी गई जिसमें लिटिल थेस्पियन के कलाकारों हीना परवेज़, पार्वती कुमारी शॉ, प्रियंका सिंह, पूर्णिमा मेहरा, नेहा यादव, मनोहर कुमार झा, इंतेख़ाब वारसी, रितेश कुमार राव, राकेश, राहुल शर्मा ने मंचीय प्रस्तुति दी। प्रकाश परिकल्पना जॉयदीप रॉय, ध्वनि संचालक सब्यसाची पाल और निर्देशन उमा झुनझुनवाला का रहा।
लिटिल थेस्पियन एस एम अज़हर आलम और उमा झुनझुनवाला द्वारा 1994 में स्थापित अखिल भारतीय स्तर की भारतीय नाट्य संस्था है जिसका उद्देश्य समाज में कला और संस्कृति का विकास है। इस संस्था की सह संस्थापक और निर्देशिका उमा झुनझुनवाला पचास से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं और बंगाल में युवा पीढ़ी को नाट्य कला की शिक्षा प्रदान कर हिंदी नाट्यकला को समृद्ध कर रही हैं। उमा झुनझुनवाला द्वारा निर्देशित रेत और इंद्रधनुष नाट्य प्रस्तुति प्रसिद्ध कवयित्री डॉ शशि सहगल की बीस कविताओं का एक खूबसूरत कोलाज है जिसमें कलमकार के आंतरिक और बाहरी संघर्ष के ब्यौरे को भावों को अभिनयात्मक रूप में दर्शाया गया है। साथ ही इंद्रधनुषी रंगों से रेत होते ख्वाबों के मध्य एक नई राह की तलाश कर सकारात्मक दृष्टि से भरपूर ऊर्जा से भरा संदेश दिया गया है।इस अवसर पर कोलकाता और हावड़ा के हिंदी शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थियों और नाटक प्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

सेरेना विलियम्स ने टेनिस को कहा अलविदा

न्यूयॉर्क. पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया। वहीं एक दिग्गज एंडी मर्रे भी हारकर बाहर हो गए। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा। यह दिग्गज खिलाड़ी तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई। सेरेना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी। उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है. मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया।’’ सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है।

सड़क हादसे में टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन

मुम्बई । टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनजी मिस्त्री का महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। वे 54 वर्ष के थे। साइरस मिस्री टाटा सन्स के छठे चेयरमैन थे। उन्हें अक्टूबर 2016 में हटा दिया गया था। साइरस मिस्त्री को 2012 में रतन टाटा के रिटायरमेंट के बाद टाटा ग्रुप की कमान मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गयी। उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे। दुर्घटना दोपहर लगभग 3.15 बजे हुई. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ। दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

भारतवंशी ऋषि सुनक को कड़े मुकाबले में हराया
लंदन । लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को मात दी है। लिज ट्रस को 81326 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 60399 वोट प्राप्त हुए। पहले पांच राउंड के मुकाबले में ऋषि सुनक को भारी बढ़त हासिल थी, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की अंतिम वोटिंग के दौरान लिज ट्रस ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुलकर लिज ट्रस का समर्थन किया था। उन्होंने पार्टी के सदस्यों और सांसदों से लिज ट्रस के लिए वोट भी मांगे थे। बोरिस जॉनसन आरोप लगाते रहे हैं कि ऋषि सुनक के इस्तीफे के कारण ही उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी।

हार न मानने की जिद ने दिविता को बनाया मिस दीवा यूनिवर्स

मुम्बई । मुम्बई की रहने वाली 23 वर्षीया दिविता राय ने बीते दिनों मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम किया है जबकि तेलंगाना की प्रज्ञन्या अय्यागरी लिवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2022 और ओजस्वी शर्मा मिस पॉपुलर चॉइस 2022 चुनी गयी हैं। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने अपनी उत्तराधिकारी दिविता को ताज पहनाया। दिविता आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. यह उनकी कई सालों की मेहनत, लगन और अथक प्रयास का नतीजा है। 71वें मिस यूनिवर्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने अंतिम राउंड में जगह बनायी थी। लेकिन अपनी सूझबूझ और प्रतिभा की बदौलत दिविता ने कड़ी टक्कर देते हुए इस साल मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब हासिल करने में सफल रही हैं।
कर्नाटक के मंगलुरु में 11 मई, 1999 को जन्मीं पेशे से आर्किटेक्चर, सुपर मॉडल और अब मिस दीवा यूनिवर्स दिविता राय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से की हैं। उनके पिता दिलीप राय इंडियन ऑयल में काम करते थे। लिहाजा, बार-बार ट्रांसफर होने की वजह से देश के अलग-अलग शहरों में उनका बचपन समय बीता। उन्हें बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत देश के कई शहरों को करीब से देखने का मौका मिला।
हर माता-पिता की तरह दिविता के परिजन भी चाहते थे कि उनकी बेटी भी पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करे। अपनी मम्मी-पापा के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कुछ समय तक के लिए नौकरी की। बावजूद इसके उन्होंने सपना देखना कभी नहीं छोड़ा और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी. पहली बार उन्होंने वर्ष 2018 में आयोजित फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन वह सेकेंड रनरअप रहीं.। अगले साल 2019 में बेंगलुरु में आयोजित फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा, पर कामयाबी नहीं मिली। तमाम रिजेक्शन और असफलताओं के बावजूद दिविता ने अपना प्रयास जारी रखा. फिर उन्होंने वर्ष 2021 में आयोजित मिस दीवा यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया, मगर भाग्य ने इस बार भी उनका साथ नहीं दिया। इस प्रतियोगिता में हरनाज संधू विजेता बनीं थीं, जबकि वह मिस दीवा सेकेंड रनर अप रहीं। इस मुकाम तक पहुंचने के बाद भी बार-बार की रिजेक्शन की वजह से वह एक पल के लिए निराश और हताश हो गयीं फिर उन्होंने खुद को प्रेरित किया। आखिरकार, 18 साल के अथक प्रयास के बाद इस बार मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने में सफल हुई हैं। पेशे से आर्किटेक्ट और मिस दीवा यूनिवर्स दिविता को मॉडलिंग के साथ स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। उन्हें बैडमिंटन व बास्केटबॉल खेलना काफी पसंद है। साथ ही उन्हें पेंटिंग, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का भी शौक है।