नई दिल्ली। पोलैंड में हो रही अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 18 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत के लिए इतिहास रच दिया है। नीरज ने 86.48 मीटर जैवलिन थ्रो कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने लैटविया के जिगिस्मंड सिरमायस के 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
नीरज हरियाणा के पानीपत जिले के खांडरा गांव के रहने वाले हैं। वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने ही पुराने 82.23 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। नीरज को इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। मोदी ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर नीरज को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हमें आप पर गर्व हैं।’ खेलमंत्री विजय गोयल ने नीरज के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की।
ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए
गौरतलब है कि नीरज कुछ ही दिनों से ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए, जिसका क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर का था। रियो के लिए क्वालिफाई करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई थी, लेकिन नीरज कुछ ही महीने पहले अप्रैल में नई दिल्ली में हुए फेडरेशन कप में हुई बैक इंजरी से उबर रहे थे, जिसके चलते वह तमाम कोशिशों के बावजूद क्वालिफाई नहीं कर सके।