Wednesday, September 17, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]
Home Blog Page 130

एयर इंडिया खरीद सकती है 500 नए एयरक्राफ्ट्स

नयी दिल्ली । एयर इंडिया 500 नए एयरक्राफ्ट्स खरीदने को लेकर जल्द ही एक बड़ा ऑर्डर दे सकती है। इसे एयर इंडिया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है । मीडिया रिपोट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है । कंपनी 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जिनमें एयरबस ए350 एस, बोइंग 787एस और बोइंग 777एस का ऑर्डर दे सकती है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अभी तक एयरबस और बोइंग इस डील को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है । वहीं टाटा ग्रुप की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है । इस बीच एयर इंडिया ने आचार नीति (एथिक्स) संचालन ढांचा स्थापित किया है । एयरलाइन में आचार-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वह शीर्ष स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय स्तरों पर भी समितियां बना रही है । एक आंतरिक दस्तावेज से यह जानकारी मिली ।
आचार नीति संचालन ढांचा
शीर्ष आचार समिति की स्थापना वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर की गई है। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैंपबेल विल्सन इसके प्रमुख हैं तथा एयरलाइन के मुख्य आचारनीति सलाहकार, मुख्य मानव मानव संसाधन अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी एवं मुख्य परिचालन अधिकारी इस समिति के सदस्य हैं ।
यह समिति आचार संबंधी दिशानिर्देश तैयार करेगी, आचार से जुड़ी नीति एवं प्रक्रियाओं को मंजूरी देगी और क्षेत्रीय आचार समितियों के लिए अंतिम केंद्र के तौर पर काम करेगी । एयर इंडिया ने आंतरिक दस्तावेज में कर्मचारियों को यह भी सूचित किया कि विस्तारा के गुरजोत माल्ही को कंपनी का मुख्य आचारनीति परामर्शक नियुक्त किया गया है ।

सर्दियों की शादियों में इस तरह चुनें लहंगा

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और दिसंबर के महीने में कई शादियां हैं. अगर आपकी शादी सर्दियों के मौसम में तय है और आप सर्दियों में दुल्हन बनने जा रही हैं, तो अपने शादी के जोड़े को ध्यान से चुनें ताकि आप ठंड से दूर रहें और खूबसूरत के साथ-साथ आरामदायक भी दिखें।
सिर्फ दुल्हन ही नहीं अगर आप भी दुल्हन की बहन या दोस्त हैं और लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो स्टाइल के साथ-साथ ठंड से भी बचना है इस बात का ध्यान रखें। आइए हम आपको विंटर वेडिंग के लिए लहंगा चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में कुछ उपयोगी टिप्स देते हैं –


फैब्रिक का चुनाव सोच-समझकर करें
लहंगे का चुनाव करते समय सबसे पहले फैब्रिक का चुनाव सावधानी से करें। ठंड से बचाने के लिए सिल्क, वेलवेट साटन जैसे मोटे कपड़े चुनें। इसके साथ ही लहंगे पर गोटापट्टी, जरदोजी, आरी का हैवी वर्क किया गया है, ये लहंगे को हैवी बना देता है. खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाला लहंगा लुक के साथ आपको सर्द हवाओं से भी बचाएगा।
तीन चौथाई आस्तीन ब्लाउज
लहंगे या साड़ी का मोटा मैटेरियल ही नहीं बल्कि ब्लाउज के फैब्रिक का भी चुनाव करें। सिल्क, साटन वेलवेट जैसे मोटे कपड़े चुनें। इसके अलावा, स्लीवलेस या कोल्ड शोल्डर ऑफ-शोल्डर आर्म को छोड़कर, एक और थ्री-क्वार्टर या फुल-स्लीव ब्लाउज सिलवाएं ताकि आपकी बांह पूरी तरह से ढकी रहे। सर्दियों के मौसम में छोटी लम्बाई ब्लाउज की जगह लंबे ब्लाउज चुनें ताकि पेट और कमर भी ठंड से बचे रहें। अगर शादी किसी खुले स्थान पर हो तो ऐसे ब्लाउज ठंड से बचने के लिए बढ़िया होते हैं।


डबल दुपट्टा
आजकल शादियों में लहंगे के साथ दो दुपट्टे का चलन चल रहा है। सर्दी के लिहाज से भी यह चलन काफी फायदेमंद है। आप एक हल्का और एक भारी दुपट्टा एक साथ तैयार कर सकती हैं। अपने कंधों पर एक भारी दुपट्टा रखें और एक हल्का दुपट्टा आपके सिर पर हो। आजकल भारी काम वाले वेलवेट दुपट्टे भी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप वेलवेट लहंगा चुन रही हैं तो उसी दुपट्टे को साइड में रखें।
सर्दियों के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन
सर्दियों के मौसम में हल्के रंगों का चुनाव न करें बल्कि गहरे रंगों का चुनाव करें। डार्क कलर्स के लिए आप मैजेंटा पिंक, डार्क मैरून, ब्राउन, डार्क ग्रीन, हॉट रेड या पर्पल, पीकॉक ब्लू, वाइन जैसे कलर्स चुन सकती हैं। आप दो रंगों के कंट्रास्ट संयोजन को भी आज़मा सकते हैं। मैजेंटा और पीले, हरे और बैंगनी की तरह, आप मैरून के साथ हाथीदांत की हल्की छाया को भी छू सकते हैं।

(साभार)

स्पाइसजेट बना ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’

कोलकाता । स्पाइसजेट ने वार्षिक जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट अवार्ड्स में ‘सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है। जमीनी सुरक्षा उल्लंघनों को कम करने में सफलता प्राप्त करने और सुरक्षा मानकों के पालन में शीर्ष पर रहने के लिए स्पाइस जेट को यह पुरस्कार मिला है ।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने यह सफलता प्राप्त की है । स्पाइसजेट के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर जीपी गुप्ता ने कहा, ‘स्पाइसजेट में हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह हमारे सभी कार्यों का एक अभिन्न अंग है और हमारी संस्कृति में शामिल है। हम अपने यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित यात्रा वातावरण प्रदान करने के लिए उच्चतम सुरक्षा मानकों को अपनाने का लगातार प्रयास करेंगे।
स्पाइसजेट का हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा ऑडिट किया गया था और इसके संचालन, सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रणालियों को संयुक्त राष्ट्र विमानन शाखा द्वारा एक विस्तृत ऑडिट के बाद वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और सुरक्षा मानकों के साथ मजबूत और समतुल्य पाया गया। स्पाइसजेट आईसीएओ द्वारा किए गए ऑडिट का एकमात्र अनुसूचित भारतीय एयरलाइन हिस्सा था। स्पाइसजेट सुरक्षा प्रणालियों के ऑडिट ने भारत को आईसीएओ ऑडिट में अब तक की सर्वोच्च सुरक्षा रैंकिंग हासिल करने में मदद की।

पेटीएम ने अक्टूबर और नवंबर में वितरित किये 6.8 मिलियन ऋण

कोलकाता । पेटीएम ने लगातार मजबूत वृद्धि दिखाई है। कंपनी ने आज अक्टूबर और नवंबर के लिए अपने ऑपरेटिंग मेट्रिक्स के बारे में एक एक्सचेंज फाइलिंग साझा की। ऋण वितरण व्यवसाय के लिए कंपनी की वार्षिक दर अब ₹39,000 करोड़ ($4.8 बिलियन) है।
दो महीनों में, पेटीएम ने 150 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.8 मिलियन ऋण वितरित किए हैं । यह दर वर्ष दर वर्ष 374 प्रतिशत के ऋण संवितरण ₹ 6,292 करोड़ के साथ है । कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम एक महत्वपूर्ण विकास रनवे देखते हैं, जबकि हम अपने भागीदारों के साथ पुस्तक की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए काम करना जारी रखते हैं।” ऑफलाइन भुगतान में कंपनी का नेतृत्व 5.5 मिलियन से अधिक भुगतान उपकरणों के लिए भुगतान करने वाले व्यापारियों के साथ मजबूत होता है। पेटीएम सुपर ऐप का उपयोग भी एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि कंपनी ने कहा है कि उसके औसत मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) नवंबर 2022 को समाप्त दो महीनों के लिए 33% वर्ष-दर-वर्ष 84 मिलियन हैं।
इस उपभोक्ता और मर्चेंट इकोसिस्टम ने कंपनी को नवंबर 2022 को समाप्त हुए दो महीनों के लिए ₹2.28 लाख करोड़ ($28 बिलियन), 37% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के लिए मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम (जीएमवी) एकत्र करने के लिए प्रेरित किया है। गौरतलब है कि पेटीएम अपने प्रस्तावित बायबैक को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी के बोर्ड की योजना पर चर्चा करने के लिए 13 दिसंबर को बैठक होगी और मंजूरी मिलने के बाद ही पेटीएम एक्सचेंजों के साथ अधिक विवरण साझा करेगा। हालाँकि, बायबैक की खबर ने निवेशकों का विश्वास जगाया है ।

आम नागरिक की कहानी ‘तफ्तीश’

समीक्षक – शिव जायसवाल

तफ्तीश की कहानी गुलशाद नाम के एक आदमी की कहानी है। उसे बम विस्फोट की घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें वह शामिल नहीं था। उसे आग लगा दी जाती थी और पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से पूछताछ की जाती थी। कहानी में एक पत्रकार है जो एक कवर तैयार करने की कोशिश करता है अपने अखबार में गुलशाद के लिए कहानी क्योंकि गुलशाद को मौत की सजा की घोषणा की गई थी। एक दिन रेहान थाने में अपने एक पुलिस मित्र से मिलने गया। वहां उसे एटीएस टीम और स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर त्यागी ने फंसा लिया। उन्होंने उसे साबित करके गोली मारने की कोशिश की। झूठे आतंकवादी के रूप में। लेकिन वे उसे मारने में असमर्थ थे। आखिरकार रेहान को उसके पुलिस मित्र प्रशांत वर्मा के विरोध के बावजूद पुलिस हिरासत में ले लिया गया। अंत में कहानी का नैतिक है सट्टा मे जयते (इसका मतलब है कि सत्ता में रहने वाले लोग और प्रशासनिक में। सत्ता उनके हाथ में है, वे सब कुछ हैं। आम नागरिक के लिए कुछ भी काम नहीं करता है। हमारे देश में कोई “सत्यमेव जयते” नहीं है, सट्टा मेव जयते है।

 हिंदी नाटक : तफ्तीश
लेखक : राजेश कुमार
निर्देशक : मृत्युंजय भट्टाचार्य
संगीत निर्देशक : दिशारी चक्रवर्ती
संगीत चालक : अधीर गांगुली
प्रकाश सज्जा : जयंत मुखर्जी
मंच सज्जा : नील कौशिक
रूप सज्जा : स्वपन आड्डी
वीडियोग्राफी : अरविंद गिरी
पोस्टर डिजाइन : विश्वजीत विश्वास
कलाकार :
अमित आदित्य
गगनदीप कौर
शिव जायसवाल
सुरजीत प्रमाणिक
अर्घ्य रॉय
आकाश मल्लिक

संजीव रॉय
मृत्युंजय भट्टाचार्य
एवं
गंभीरा भट्टाचार्य
पर्दे पर : समर्पिता चक्रवर्ती
: ज्यालिया नफीसा

साहित्य अकादमी कोलकाता में दलित चेतना केन्द्रित बहुभाषी कविता पाठ

कोलकाता । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर साहित्य अकादेमी क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता द्वारा ‘दलित चेतना’ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुभाषी कविता पाठ का आयोजन किया गया। आरंभ में अकादेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने औपचारिक स्वागत करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और संघर्ष को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अंबेडकर का जीवन हमे प्रेरणा तो देता ही है लेकिन उनका संघर्ष हमारे जीवन को हारने नहीं देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बंगला दलित साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर मौली विश्वास ने बाबा साहेब के जीवन से सीखने और उसको लागू करने की बात कही। उन्होंने बांग्ला और अंग्रेजी कविताओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम में हिंदी कवि डॉ. कार्तिक चौधरी ने बाबा साहेब के जीवन को आधार बनाकर ‘आप न होते’, ‘नीला रंग’, ‘हमारे पूर्वज’ कविता का पाठ किया। बांग्ला के चर्चित कवि आशीष हीरा ने राम राजत्व, गृहज, दास दासत्व कविता का पाठ किया। वरिष्ठ कवि श्यामल कुमार प्रमाणिक ने हे आमार स्वदेश, एबार घूरे दारानो जाक कविता का पाठ किया। भोजपुरी कवि रामजीत राम उन्मेष ने मजदूरन का हाल, मरत बाटे जनता शीर्षक कविताओं का गीतात्मक शैली में पाठ किया। शशि कुमार शर्मा ने जब तक है संविधान तथा अन्य कविताओं का पाठ किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अकादेमी के कार्यक्रम अधिकारी मिहिर कुमार साहू ने किया।

दर्द रहित हो सकती है दंत चिकित्सा – डॉ. मून चट्टराज

कोलकाता । दंत चिकित्सा पीड़ारहित हो सकती है और यह वास्तविकता है । आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धति ने इसे सम्भव बनाया है । हाल ही में दंत चिकित्सक डॉ मून चट्टराज ने आधुनिक दर्द रहित दंत चिकित्सा की जानकारी दी । उन्होंने कहा, डेंटिस्ट शब्द सुनते ही हम सिहर जाते हैं । हम दाँतों की शल्य चिकित्सा और दर्द के बारे में सोचकर ही दांतों से जुड़े किसी भी उपचार से पीछे हट जाते हैं । बदलते समय के साथ दंत चिकित्सा से दर्द शब्द को गायब करने के लिए प्रयास चल रहे हैं । दंत चिकित्सक डॉ. मून चट्टराज ने दर्द रहित दंत चिकित्सा पद्धति पर विस्तृत चर्चा की । हाल ही में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस चर्चा के दौरान उनके द्वारा की गयी चिकित्सा से लाभान्वित कुछ अतिथियों भी अपने अनुभव साझा किये । अनुभव साझा करने वालों में ईस्ट बंगाल क्लब के अध्यक्ष एवं गायना डॉ. प्रणव दासगुप्ता, आमरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीईओ रूपक बरुआ, कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. राजीव सील, निर्देशक जय गांगुली उपस्थित थे । डॉ. चट्टराज ने दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नयी तकनीक, जानकारी, उपकरण की जानकारी दी । उन्होंने उन्नत एवं सफल चिकित्सा के लिए एंथेशिया पर चर्चा की । डॉक्टर डॉ मून चट्टराज ने कहा कि नई तकनीक, ज्ञान और नवीनतम उपकरणों के आगमन के साथ, दंत चिकित्सा लगभग दर्द मुक्त हो गई है। हम यहां तक कह सकते हैं कि अगर आधुनिक दंत चिकित्सा के इस युग में एक दंत चिकित्सक अपने रोगियों को दर्द और परेशानी पैदा कर रहा है, तो वे अधूरा इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो मरीज को किसी अच्छे चिकित्सक के पास भेजना चाहिए । एनेस्थीसिया और आईवी कॉन्शस सेडेशन देने के नए तरीकों ने रोगियों के लिए उपचार को बहुत आरामदायक बना दिया है। डॉ चटराज ने कहा हममें से अधिकांश रूट कैनाल उपचार को एक यातना मानते हैं और इसे गंभीर दर्द और परेशानी से जोड़ते हैं लेकिन रूट कैनाल प्रक्रिया जब एक कुशल दंत चिकित्सक द्वारा की जाती है, एंडोडोंटिस्ट माइक्रोस्कोप के तहत लगभग दर्द रहित होता है।
एस्थेटिक डेंटिस्ट्री का मतलब था किसी व्यक्ति की मुस्कान को ठीक करना और दांतों को अनैस्थेटिक तारों और धातु का उपयोग करके स्थिति में लाना। डेंटिस्ट्री की आधुनिक दुनिया विनियर और एस्थेटिक क्राउन के साथ इनविजिबल अलाइनर्स (इनविजलाइन) का विकल्प प्रदान करती है। डिजिटल डेंटिस्ट्री के आगमन के साथ अब रोगी के दांतों और प्रोफाइल को एक सॉफ्टवेयर से स्कैन किया जाता है और उसकी संपूर्ण मुस्कान के अनुसार इसे डिजाइन किया जाता है, इसे डिजिटल स्माइल डेंटिस्ट्री कहा जाता है। ऐसे मामलों में जहां समय सीमित है या रोगी ऑर्थोडॉन्टिक हस्तक्षेप की इच्छा नहीं रखता है या वांछित मुस्कान प्राप्त करने के लिए महीनों तक इंतजार करना चाहता है। डॉ. मून चट्टराज सदर्न एवेन्यू स्थित आमरी मेडिकल सेंटर में आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार कर रही हैं ।

 

 

शिक्षाविद अवधेश प्रधान और चंद्रकला पांडेय को प्रो.कल्याणमल लोढ़ा-लिली लोढ़ा शिक्षा सम्मान

 कोलकाता । इस वर्ष का ‘प्रोफेसर कल्याणमल लोढ़ा – लिली लोढ़ा शिक्षा सम्मान’ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी प्रोफेसर और सुप्रसिद्ध आलोचक डा. अवधेश प्रधान और कलकता विश्वविद्यालय की पूर्व- हिंदी प्रोफेसर और शिक्षाविद डा. चंद्रकला पांडेय को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 28वें हिंदी मेला में 31 दिसंबर को दिया जाएगा। यह घोषणा आज सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की चयन समिति की ओर से डा. राजेश मिश्र और प्रो. संजय जायसवाल ने की। पुरस्कार में 21 हजार की प्रतीकात्मक राशि के अलावा शाल और मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हिंदी मेला के पुरस्कार समारोह और ‘वर्तमान सभ्यता और आदिवासी’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित रहेंगे जानेमाने हिंदी लेखक रविभूषण, मोहनदास नैमिशराय, भगवानदास मोरवाल, मधु कांकरिया, महादेव टोप्पो,मृत्युंजय कुमार सिंह, पार्वती तिर्की आदि।

प्रो. कल्याणमल लोढ़ा लंबे समय तक कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर थे और एक समय उन्होंने बंगाल के विभिन्न कॉलेजों में हिन्दी विभाग खुलवाने और हिन्दी शिक्षण के प्रसार में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनका जन्म राजस्थान में 1921 में हुआ था। वे कई ग्रंथों के लेखक और एक कुशल वक्ता थे। प्रो. चंद्रकला पांडेय ने लंबे समय तक कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर रहने के अलावा पूर्वोत्तर भारत के कई विश्वविद्यालयों से जुड़ी हुई थीं। वे एक कुशल अनुवादक हैं । 1993 से 2005 तक वे राज्यसभा की सांसद भी रहीं। उनके काव्य संकलन हैं ‘उत्सव नहीं है मेरे शब्द’, ‘आकाश कहां है’ ।

प्रो. अवधेश प्रधान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से साढ़े तीन दशक से अध्यापन से जुड़े हुए थे।। आपने ‘हिन्दी साहित्य के इतिहास की समस्याएँ,’ ‘कीर्तिलता और विद्यापति का युग’ , ‘साहित्य और समय’, ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती और किसान आंदोलन’, ‘सीता की खोज’ सहित दर्जनों पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है ।
पुरस्कार की निर्णायक समिति के अध्यक्ष हिन्दी के वरिष्ठ आलोचक एवं भारतीय भाषा परिषद के निदेशक डा. शम्भुनाथ थे। हिंदी शिक्षण में गुणवत्ता के सम्मान स्वरूप ‘ प्रोफेसर कल्याणमल लोढ़ा – लिली लोढ़ा शिक्षा सम्मान’ पश्चिम बंगाल के एक तथा देश के अन्य राज्यों के एक शिक्षाविद को लोढ़ा जी की पुत्री श्रीमती सुषमा लोढ़ा के सौजन्य से प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।

पीढ़ी नयी हो या पुरानी, बदलाव की जरूरत दोनों को है

2022 का यह अंतिम महीना है और यह समय है गुजरे दिनों को देखने का..। क्या देखा और क्या सीखा हमने…यह साल तो युद्ध और हिंसा की वीभत्स तस्वीरें दिखाते हुए ही बीता है । बहुत कुछ बदला है, बहुत कुछ नया हुआ है मगर इस नयेपन के बीच हमारे हिस्से क्या आया और हम आने वाली पीढ़ी को क्या देने जा रहे हैं, यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है । इस साल का अंत एक दिल दहला देने वाली घटना के साथ हो रहा है । श्रद्धा और आफताब को लीजिए क्या इस तरह की किसी भी नृशंस घटना को और उसके पीछे झाँकिए तो पता चलता है कि हमने हमारे आस – पास की दुनिया को कैसा बना दिया है। ऐसी विकृत मानसिकता कहाँ से आती है, हम अपने बच्चों को क्या सिखा रहे हैं और क्या दे रहे हैं…इस पर हमें सोचने की जरूरत है । कम से कम जो समाज मानवता, सहिष्णुता की बात करता है, उस समाज को तो अपने बचपन का इतना ध्यान तो रखना ही चाहिए था…क्या इस तरह की विकृत मानसिकता एक दिन की देन है…नहीं..और इसका समाधान क्या है ? हम यह कैसी दुनिया बना रहे हैं जहाँ आपसी सम्मान, सौहार्द और भावनाओं का कोई मोल ही नहीं है ?
युवाओं को दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता । हमने उनके हिस्से के अधिकार और सम्मान का आधार उनको मिलने वाले मोटे पैकेज के अनुसार तय किया और यह देखे या सोचे बिना कि इस पैकेज के नाम पर हम उनकी गलतियों को नजरअंदाज करते रहे हैं क्योंकि उस पैकेज का लाभ हमें मिलता रहा है । हमने स्वतन्त्रता और स्वच्छंदता का अन्तर खुद मिटाया है…आधुनिकता के नाम पर शराब, धोखा, व्याभिचार…हर एक चीज को स्वीकार किया है और उसे अपनी जिन्दगी में जगह दी । बोया पेड़ बबूल का…आम कहाँ से होय..बच्चों को सब कुछ देने का मतलब उनकी गलतियों को नजरअंदाज करना, उनको अपना स्टेटस सिंबल बनाना नहीं होता । आप समझिए कि ऐसा क्यों है कि वह आपसे बात नहीं करते..बदलाव की जरूरत दोनों को है और जब दोनों साथ आएंगे…तभी नया सूरज उगेगा ।

सुप्रीम कोर्ट ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप

साल भर में 71000 से ज्यादा लंबित मामलों वाले सुप्रीम कोर्ट में भी अब डिजिटल इंडिया की हवा चल पड़ी है। बीते बुद्धवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ऐप का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही, जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से ये आग्रह भी किया है कि वह कोर्ट का लोड कम करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करें।

क्या है इस ऐप में?
इस ऐप में वकीलों से लेकर आम फरियादी तक सबके लिए केस के बारे में जांचने की सुविधा है। इस ऐप में केस लिस्ट देखी जा सकती है, केस का स्टेटस जाना जा सकता है। किस कोर्ट रूम के आज कौन सा केस चलने वाला है, इसकी जानकारी भी ली जा सकती है। साथ ही, रूल्स और एक्ट के बारे में जानकारी भी इस ऐप से मिल सकती है। यहां तक की इस ऐप की मदद से सर्टिफाइड कॉपी भी हासिल की जा सकती है। इसके अलावा किस जज ने क्या जजमेंट दिया है, यह भी इस ऐप से देखा जा सकता है। इसकी मदद से कोर्ट में भीड़ तो कम होगी ही, साथ ही वकीलों का टाइम भी बचेगा और केस लड़ने वाले भी घर बैठे सारी जानकारी मिलती रहेगी। ऐप स्टोर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ऐप का ये 3.0 वर्जन है।

कौन कर सकता है इस ऐप को एक्सेस?

यूं तो यह ऐप खास उनके लिए बना है जिनका या तो सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल है या जो खुद वकील हैं और केस लड़ रहे हैं। हालांकि जजेस भी अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे इस ऐप की मदद से अन्य केस के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। लेकिन आम जनता के लिए भी ये ऐप मौजूद है। बल्कि इसमें आपको लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं है, आप बिना अपना नाम मोबाइल नंबर या ईमेल डाले ही सारी जानकारी ले सकते हैं। इसमें आप रूल्स, एक्ट, सर्कुलर के साथ-साथ प्रैक्टिस और प्रोसीजर भी देख सकते हैं। लॉगिन आपको तभी करना पड़ेगा जब आप कोई रिपोर्ट या कॉपी डाउनलोड करना चाहें। इस ऐप की मदद से अब कोर्ट का भार तो कम होगा ही, साथ-साथ आम जनता के लिए पारदर्शिता भी बढ़ेगी। चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया है कि एंड्रॉयड के साथ-साथ यह आप 7 दिन बाद iOS ऑपरेटर यानी आईफोन वालों के लिए भी उपलब्ध होगा