Sunday, July 20, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]
Home Blog Page 193

भवानीपुर कॉलेज और उम्मीद द्वारा शिक्षकों के लिए बुनियादी परामर्श कौशल संपन्न

कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज और उम्मीद द्वारा आयोजित पचहत्तर घंटे का शिक्षकों के लिए बुनियादी परामर्श कौशल प्रमाणपत्र समारोह 2022 का आयोजन किया गया जिसकी कक्षाएँ जनवरी से चल रही थीं। पचहत्तर घंटे तक चलने वाले इस समारोह में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। चौदह जून को आयोजित इस कार्यक्रम में उम्मीद की संस्थापक, निदेशक सुश्री सलोनी प्रिया ने विभिन्न विभागों के बीस व्याख्याताओं को प्रमाण पत्र, स्कार्फ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भवानीपुर कॉलेज की अध्यापिका डॉ द्युति चटर्जी ने स्वागत भाषण दिया और उम्मीद की टीम ने पाठ्यक्रम के विषय में परिचय दिया।
प्रिंसिपल डॉ पिंकी साहा सरदार, टीआईसी डाॅ. शुभब्रतो गांगुली, विज्ञान के डीन, आईक्यूएसी समन्वयक, शासी निकाय के सचिव, कला और वाणिज्य के उप प्रधानाचार्य, मॉर्निंग कॉमर्स सेक्शन के समन्वयक, बीबीए, एमए, छात्र मामलों के डीन उपस्थित रहे। श्री मिराज डीशाह, कॉलेज के शासी निकाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिन्होंने पूरे पाठ्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए पूर्ण वित्तीय और तकनीकी सहायता और प्रोत्साहन दिया ।
शिक्षक की भूमिका केवल पाठ्यचर्या पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। शिक्षकों को छात्रों को प्रशिक्षित करना है, उनका पोषण करना है, उनका मार्गदर्शन करना है और सबसे बढ़कर उन्हें अपने जीवन का प्रभार लेने और सामाजिक रूप से उत्पादक व्यक्ति बनने में सक्षम बनाना है। प्रत्येक छात्र अपनी विचार प्रक्रिया, आकांक्षाओं, मुद्दों और दिमागी अवरोधों के साथ अद्वितीय होता है, उन्हें सलाह और परामर्श के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा और क्षमताओं को उपयोग में लाया जा सकता है। स्टीवन स्टीलबर्ग ने कहा था कि किसी को सलाह देने मात्र से उसकी छवि नहीं बन पाती क्योंकि यह बहुत ही नाजुक और संवेदनशील स्थिति है , बल्कि उन्हें खुद की प्रतिभा को बनाने का अवसर देना चाहिए। इस अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के कुछ शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम की अंतर्दृष्टि और इस दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। प्रत्येक शिक्षक के लिए इस पाठ्यक्रम की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला, जिन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से छात्रों के लिए संरक्षक की भूमिका निभानी होती है।
प्रो दिलीप शाह ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों और उम्मीद टीम को छह महीने के लंबे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों के लिए इस तरह की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं को उपयोगी बताते हुए अधिक से अधिक भाग लेने की सलाह दी।इस अवसर पर चाय और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

कोलकाता अनुभव और संस्कृति मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित

कोलकाता । कोलकाता अनुभव और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कोलकाता के रोटरी सदन आडिटेरियम में गत पच्चीस जून को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन और दीप प्रज्वलन किया प्रधान अतिथि नेपाल कौन्स्युलेट के कौंसिल जनरल एशर राज पौड़ेल ने। पौडे़ल को सम्मानित किया कोलकाता अनुभव की संसथापिका और विख्यात अभिनेत्री कृष्णा दत्त ने ।इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट वक्ता के रूप में दूरदर्शन के पूर्व प्रोड्यूसर कोलकाता के ध्रुव  मित्र,वरिष्ठ पत्रकार नौशाद मल्लिक, आयुष्मी फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रिंसिपल अभिजीत साँतरा, विश्वभारती शांतिनिकेतन के ड्रामा और थियेटर आर्ट्स संगीत भवन के पूर्व प्रो. तारक सेनगुप्त, कोलकाता अनुभव थियेटर की सेक्रेटरी, प्रतिपादक अभिनेत्री एवं मूक अभिनेत्री कृष्णा दत्त उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संजीब घोष द्वारा उद्बोधन गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण का केंद्र लघु नाटक ‘टापूर टुपूर’ रहा जिसकी प्रस्तुति प्रसिद्ध कलाकार अभिनेत्री विजया दत्त, सुब्रत बर्मन, सायन दत्त और मास्टर उद्भव दास मुन्सीयानार ने दी जिसे सभागार में उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
कोलकाता अनुभव की सेक्रेटरी और प्रतिनिधि विख्यात अभिनेत्री एवं मूक अभिनेत्री कृष्णा दत्त ने अपने मूक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। मूक अभिनेता कलाकार वैद्यनाथ चक्रवर्ती, रनेण चक्रवर्ती, रतन चक्रवर्ती, दिलीप भट्टाचार्य और स्वदीप भट्टाचार्य को दर्शकों ने बहुत पसंद किया तथा संस्था की सदस्या प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया । अंत में, हास्य नाटक ‘ग-ए-गंडगोल’ जिसमें सविता घोष, शीला चटर्जी, मौसमी पाल के साथ पंचानन दलाल ने अभिनय किया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन किया सुदीप्त राय ने और जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

हेरिटेज के हजारों विद्यार्थियों ने किया योग

कोलकाता । गत 21 जून 2022 को, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए, हेरिटेज स्कूल और हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दोनों ने परिसर के भीतर एक योग सत्र का आयोजन किया जहां लगभग 1000 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में सक्रिय रूप से भाग लिया। द हेरिटेज स्कूल में ईशा योग फाउंडेशन के एक हठ योगी विवेक दिनोदिया ने सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित किया। सत्र के दौरान स्कूल के योग शिक्षक श्री सनातन महाकुद, अनिमेष पांडा और इला खंडेलिया ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।
हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कोलकाता में, योग पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में, एक अलग योग क्लब कार्य कर रहा है जो छात्रों को योग में गहन प्रशिक्षण प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न स्रोतों से आने वाले नियमित तनाव से लड़ने में मदद करता है। इसके साथ ही, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने कर्नाटक के मैसूर से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामूहिक योग कार्यक्रम के लाइव सत्र को उत्सुकता से देखा। डॉ सौविक बसु, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और डॉ. बाणीशिखा भट्टाचार्य, स्टूडेंट्स काउंसलर, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ने इस योग सत्र को सफल बनाने के लिए कॉलेज से पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया।

एमसीसीआई में मनाया गया योग दिवस

कोलकाता । मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में विश्व योग दिवस मनाया। इस अवसर पर गत 21 जून 2022 को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक कोलकाता के हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में योग फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस सत्र में कोलकाता में चीन के कौंसुल जनरल झा लियू, कोलकाता में थाईलैंड की कौंसुल जनरल अचरपन यवप्राप्स, कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया की कौंसुल जनरल रोवन एन्सवर्थ, कोलकाता में नेपाल के कौंसुल जनरल एशोर राज पौडेल और अभिनेत्री देवजानी चटर्जी ने भाग लिया। एमसीसीआई के अध्यक्ष ऋषभ सी. कोठारी ने स्वागत भाषण में कहा कि योग का अर्थ है मिलन और इसके माध्यम से हम अपने शरीर, मन और आत्मा के सभी संकायों के मिलन की देखभाल करते हैं। हार्टफुलनेस योग प्रशिक्षक सुश्री दीप्ति मेहता ने एक सत्र आयोजित किया जिसे कुर्सी पर बैठकर किया जा सकता है जिसे चेयर योग भी कहा जा सकता है और यह आज की गतिहीन जीवन शैली के लिए आसान है। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा का मिलन है। अभिनेत्री देबजानी चटर्जी ने कहा कि योग का अर्थ है तन और मन का मिलन। योग वजन कम करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह किसी की मानसिक और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के बारे में है और योग हमें जीवन में समस्याओं का सामना करने की ताकत देता है।

मेट्रो परियोजनाएं निर्माण कंपनियों के लिये सृजित करेंगी 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार: इक्रा

कोलकाता ।घरेलू मेट्रो रेल परियोजनाओं से निर्माण कार्यों से जुड़ी कंपनियों के लिये अगले पांच साल में 80,000 करोड़ रुपये मूल्य के कारोबार अवसर सृजित होंगे। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह संभावना जताई है। देश के 15 शहरों में मेट्रो रेल परिचालन में है। इसकी कुल लंबाई करीब 746 किलोमीटर है और इनमें से ज्यादातर परियोजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा सात अन्य शहरों में मेट्रो परियोजनाएं निर्माणधीन हैं जिनकी लंबाई करीब 640 किलोमीटर है। इसके साथ ही 2,000 अरब रुपये की 1,400 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजनाएं मंजूरी/प्रस्ताव के चरण में हैं। इसमें से 352 किलोमीटर के नये मेट्रो नेटवर्क को मंजूरी दी गई है। शेष अभी प्रस्ताव के स्तर पर हैं। मेट्रो रेल परियोजनाओं के विस्तार से निर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिये अगले पांच साल में 80,000 करोड़ रुपये के कारोबार के अवसर सृजित होंगे। इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट रेटिंग) अभिषेक गुप्ता ने कहा, ‘‘सरकार बुनियादी ढांचे पर जोर दे रही है। ऐसे में अगले पांच साल में मेट्रो रेल नेटवर्क में 2.7 गुना विस्तार होने की उम्मीद है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर मेट्रो रेल विकास की लागत एलिवेटेड मेट्रो के मामले में 280-320 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर के बीच होती है। जबकि भूमिगत मेट्रो नेटवर्क के मामले में लागत बहुत अधिक हो सकती है।’’ गुप्ता ने कहा कि कुल लागत में ‘सिविल’ निर्माण की हिस्सेदारी 35-45 प्रतिशत है। मेट्रो परियोजनाओं के वृहत आकार को देखते हुए यह अगले पांच साल में निर्माण क्षेत्र की कंपनियों के लिए बड़े अवसर प्रदान कर सकती है।

स्पाइसएक्सप्रेस ने मई और जून, 2022 में पहुँचायी 100 टन लीची

कोलकाता । स्पाइसजेट के लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म स्पाइसएक्सप्रेस ने इस सीजन में बिहार के दरभंगा से 100 टन लीची को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हमने अब तक 100 टन लीची को दरभंगा से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाया है। फसल के बाद के नुकसान को कम करने और देश भर के बाजारों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ताजा उपज का समय पर परिवहन आवश्यक है। हमें खुशी है कि हमारे कार्गो नेटवर्क के माध्यम से, ताजा उपज को समय पर और कुशलता से पहुंचाया जा रहा है, जिससे कृषक समुदाय को अधिकतम लाभ और देश भर में अधिक बाजारों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।
किसानों को उनकी खराब होने वाली वस्तुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और कम से कम समय में परिवहन में मदद करने के लिए स्पाइसएक्सप्रेस का निरंतर प्रयास रहा है। पिछले साल स्पाइसएक्सप्रेस ने 26 टन लीची को देश के विभिन्न गंतव्यों तक पहुंचाया था। स्पाइसएक्सप्रेस कृषि और कृषि उत्पादों जैसे झींगा, मछली के बीज, ताजे फल और सब्जियों को विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंचा रहा है ताकि किसानों को बाजारों तक समय पर पहुंच बनाने और देश से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिल सके। स्पाइसएक्सप्रेस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर अपने कार्गो नेटवर्क का लगातार विस्तार और मजबूती कर रहा है। यह घरेलू कार्गो के लिए रीयल-टाइम 24×7 एंड-टू-एंड ट्रैक और ट्रेस सुविधा प्रदान करता है।

एचआईटीके की छात्रा को मिली माइक्रोसॉफ्ट की इंटर्नशिप

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता की छात्रा इशिका साहा को माइक्रोसॉफ्ट की इन्टर्नशिप मिली है। संस्थान की बी.टेक-आईटी बैच- 2024 की इशिका साहा को इन्टर्नशिप उसके समर इंटर्नशिप प्रोग्राम -2023 के लिए मिली है। इशिका का कहना है कि उन्हें यह ऑफर माइक्रोसॉफ्ट एंगेज मेंटरशिप प्रोग्राम 2022 के लिए चयनित होने के बाद मिला है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश किया गया स्टूडेंट एंगेजमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम चयनित किए गए विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट पर काम करते हुए 1:1 मेंटरशिप का अवसर देता है, विशेष रूप से उनके लिए लर्निंग सेशन और माइक्रोसॉफ्ट की संस्कृति और मूल्यों में एक झलक भी।
आजकल प्रसिद्ध आईटी कंपनियों ने युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें रोमांचक अवसर देने के लिए कोडिंग प्रतियोगिताओं और हैकथॉन के अलावा मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस तरह के कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन करने का मकसद उन्हें ऐसे विशेषज्ञों से जोड़ना है जो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में कुशल और जानकार हैं और साथ ही उन्हें इंटर्नशिप के अवसरों के साथ उतरने में मदद करना है।
इस साल बी.टेक- आईटी 2024 बैच की इशिका साहा के अलावा, बी.टेक-सीएसई 2024 बैच की आयशा सोलंकी को भी माइक्रोसॉफ्ट एंगेज मेंटरशिप प्रोग्राम 2022 के लिए चुना गया है। इशिका ने कहा, “एंगेज मेंटरशिप प्रोग्राम ने मुझे अपने कौशल को सुधारने और उद्योग के लिए खुद को तैयार करने का सही अवसर दिया। यह मेरे लिए माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के अवसरों को प्राप्त करने के लिए एक प्रवेश टिकट था। यदि मैं इंटर्नशिप में अच्छा प्रदर्शन करती हूँ, तो मुझे माइक्रोसॉफ्ट में अंतिम प्लेसमेंट प्राप्त करने की एक उच्च संभावना है। पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय, बारासात के पूर्व कुलपति एवं हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोलकाता के प्रिंसिपल प्रोफेसर बासब चौधरी ने कहा, “हर साल छात्र शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ उठाते हैं। इससे उन्हें कार्य संस्कृति को समझने और कंपनी की नीति से परिचित कराने में भी मदद मिलती है।” हेरिटेज के विद्यार्थियों को मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, अमेज़ॅन, टीसीएस और कई अन्य कंपनियों से इंटर्नशिप ऑफर भी मिले। इशिका साइबरसिक्योरिटी प्रोफेशनल बनना चाहती है।

हेरिटेज के पूर्व विद्यार्थी को मिला गाँधीयन यंग टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन एप्रिशियेशन

कोलकाता । एचआईटीके के पूर्व विद्यार्थी को आईआईटी गुवाहाटी से स्वीकृति मिली है। एचआईटीके के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व विद्यार्थी डॉ. सुरजेंदु माइती आईआईटी गुवाहाटी से उनके रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए गाँधीयन यंग टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन एप्रिशिएशन 2021 मिला है। यह शोध आईआईटी गुवाहाटी के शुभ्रदीप घोष एवं डॉ. तमन्ना भुइयां के साथ किया गया है। इस शोध परियोजना आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर ऑफ नैनोट्रेक्नोलॉजी के दीपंकर बंद्योपाध्याय एवं श्री शंकरदेव नेत्रालय ऑकुलर पैथोलॉजी, यूवेटिस एवं न्यूरोऑप्थोमोलॉजी सर्विसेज विभाग के डॉ. दीपंकर दास के नेतृत्व में किया गया था। सुरजेंदु की शोध परियोजना मानव आंसुओं में β-2-माइक्रोग्लोब्युलिन (बी2एम) के परिमाणीकरण पर केंद्रित है, जो मधुमेह मेलिटस से पीड़ित रोगियों के लिए खतरनाक नेत्र रोग डायबिटिक रेटिनोपैथी (डीआर) की शुरुआत और वृद्धि का पता लगाने में मदद कर सकती है। एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी एवं केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. सुलग्ना चटर्जी ने सुरजेंदु को शुभकामनाएं दीं।

आईआईटी बंगलुरू के विद्यार्थी ने जीती पहली प्राक्सिस डेटा साइंस चैम्पियनशिप

बंगलुरू । इंटरनेशल इंसंटीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के ध्रुव शर्मा ने पहली प्राक्सिस डेटा साइंस स्टूडेंट्स चैम्पियनशिप, साउथ जोन चैलेंज जीत ली है। प्राक्सिस बिजनेस स्कूल डिजिटल लीडर्स तैयार करने वाला प्रमुख संस्थान है। प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्राक्सिस बिजनेस स्कूल के प्रो. गौरव नाथ, क्विन्स के डेटा साइंस एंड डेटा इंजीनियरिंग के वीपी, पवन नन्जुदियाह एवं जेनपैक्ट के राजीव रंजन शामिल थे। प्राक्सिस बिजनेस स्कूल फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चरणप्रीत सिंह ने कहा कि युवाओ में जबरदस्त क्षमता है। प्रतियोगिता के लिए 550 प्रविष्टियाँ मिली थीं। ध्रुव ने रेंट प्रेडिक्टर चैलेंज के साथ 25 हजार रुपये एवं विजेता प्रमाणपत्र भी जीता है।

‘अर्चना’ ने मनाया विश्व योग दिवस

कोलकाता । योग दिवस पर अर्चना संस्था ने कविता, गीत, संगीत आदि के द्वारा विश्व योग दिवस पर समाज को अपना स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहने का संदेश दिया। योग की महत्ता को प्रेरक शब्दों द्वारा कवि और कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं में अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम के आरंभ में इंदू चांडक द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। अर्चना संस्था स्वरचित रचनाओं के लिए अपना विशिष्ट महत्व रखती है। सभी रचनाकारों ने स्वरचित रचनाएँ सुनाई। योग से संबंधित रचनाओं के साथ वर्षा की रचनाएं भी सुनाई गईं।
बनेचंद मालू नेे ज़िन्दादिल रहिए /जब तक / ज़िन्दा हैं।, योग है स्वस्थ जीवन जीने / का सुयोग, संगीता चौधरी ने हाइकु_रोजाना योग/ सुबह-शाम सैर/भगाए रोग।, थोड़ा आराम/ उचित खानपान /रहेंगे स्वस्थ।, रसना सुख!/अकारण उदर/भोगता दुख।, भेद समाया/सोना जागना/जल्दी/कंचन काया और दोहे, निशा कोठारी ने भोगी उल्टी राह पर , झूठे सुख को भोग।/योगी पल पल कर रहा , सच्चे सुख का योग।।/स्वस्थ रहे तन मन सदा, जीवन रहे निरोग।/जीवनचर्या ही अगर , बन जाएगी योग।/योग महज कसरत नहीं,गहरा है विस्तार।/सादा सच्चा संतुलित , हो आहार विहार।।/नियमित योगा ध्यान से,दूर क्लेश अरु कष्ट।/झूठी दौलत के लिए, सच्ची करते नष्ट।। /आठ अंग हैं यम , नियम, आसन प्राणायाम।/प्रत्यहार अरु धारणा, ध्यान ,समाधि सुनाम।।भारती मेहता ने योग से न वियोग रख!/योग है पूजा, मिटती इससे भ्रांति/मिलती आत्मिक शांति /मुखमंडल पर आ जाती कांति।, हिम्मत चोरड़़िया ने गीत- सागर जिसके पाँव पखारे, सुरपति करे बखान।/गूँज उठे धरती पर फिर से, जय-जय हिन्दुस्तान।।, कुंडलियां, सुशीला चनानी ने हाइकु-/स्वस्थ रखते/योग और संगीत/बना लो मीत, क्षणिकाएँ – मेधा मिल सकती है विरासत में /श्रम से /चमकाना पडता है /जैसे दिया तेल बाती सब हो /माचिस से जलाना पडता है और वर्षा गीत, विद्या भंडारी – हाइकु –प्राणायाम से हो/ सकारात्मक सोच / जीवन शान्त, प्रसन्न चोपड़ा ने संतोष का पीयूष पीकर मैं तृप्ति पा सकूंँ द्वार भीतर का है खोला मैं अंदर जा सकूंँ /नहीं एक सा जीवन सबका नहीं एक सा मन है भांँति भांँति के लोग मिले हैं यह मनुष्य जीवन है, मीना दूगड़ ने -ज्येष्ठ आषाढ़ की चिलचिलाती धूप उस पर चलती लू भरी गर्म हवाएँ । / और सुनहरी सांँझ ढले,पथिक हमआगे बढ़ चले। नौरतनमल भंडारी ने औरत/औरों को खुशियांँ देती है/खुद छुप छुप रोती है /उदास चेहरे पे,हॅसी आ गई/आप क्याआये,जिन्दगीआ गई।मृदुला कोठारी ने चलो जरा टहल आए तुम थामो मेरा हाथ मैं पकड तुम्हारी अंगुली उम्र के पथ पर चलो थोड़ा घूम आए, वसुंधरा मिश्र ने वारिश की ऋतु आई/चमकीली लड़ियांँ छाईं गीत, सुनाए ।इंदू चांडक ने कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से कई और कुंडलियाँ उठकर प्रातः काल जो, करते योगाभ्यास।तन मन उसका स्वस्थ हो, रोग न फटके पास।। दुर्लभ मानव तन मिला, रखें हमेशा ध्यान योग निरोग रखे हमें,कहता अब विज्ञान।।और वर्षा गीत सुनाया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।