वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय में हिंदी पखवाड़ा

कोलकाता । जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। 14 सितंबर से 28 सितंबर 2023 के दौरान हिंदी कार्यशाला एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में कार्मिकों ने हिस्सा लिया।29 सितंबर को समापन समारोह में हिंदी पखवाड़ा में आयोजित दस प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष अजय बक्सी, (भारतीय सांख्यिकी सेवा) उप महानिदेशक द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपना संपूर्ण कार्यालयी कार्य हिंदी में करने के लिए अपील किया।समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ओमप्रकाश प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा लघु नाटिका के साथ ही श्रुति दास द्वारा घूमर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष अजय बक्सी द्वारा पूरे वर्ष भर अधिक से अधिक कार्य हिंदी में ही करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी और प्रशासनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव और कारगर उपाय किए जा रहे हैं। हिंदी शब्द सिंधु के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह एक प्रशंसनीय पहल है जिसमें भारत की सभी मुख्य क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचलित शब्दों को शामिल किया गया है और उनके अधिक से अधिक प्रयोग की सरकारी कार्मिकों से अपेक्षा की जाती है ताकि इन शब्दों को जनता में लोकप्रिय बनाया जा सके। इससे हिंदी जहां एक ओर समृद्ध होगी वहीं दूसरी ओर भारत की सामासिक संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम बनेगी । कार्यक्रम में अतनु कुमार चौधुरी (भारतीय सांख्यिकी सेवा) उप महानिदेशक प्रशासन, श्यामसुंदर पारुई (भा. सां.से.), मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह राजपूत, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन नगेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। हिंदी पखवाड़ा के सफल आयोजन में राज शेखर साव, और कृष्णा चौधरी कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी का प्रशंसनीय योगदान रहा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।