भारतीय सर्व समाज महासंघ ने वितरित कीं 250 सिलाई मशीनें और टैबलेट

नयी दिल्ली । भारतीय सर्व समाज महासंघ द्वारा सिलाई मशीन वितरण एवं उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस वितरण समारोह में 250 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन ,10 बालिकाओं को टेबलेट फोन सहित सैकड़ों लोगों को ऑफिस बैग सहित कुल 500 लोगों को उपहार दिए गए । सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भारत सरकार ने संस्था की सराहना की । उन्होंने कहा कि आज जब लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे है ऐसे में इस संस्था के अध्यक्ष रामकुमार वालिया समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे है । सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा, योगा नंद शास्त्री एव भारत सरकार के वरिष्ठ अपर सचिव शांत मनु ने संस्था की गतिविधियों एवं अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड राम कुमार वालिया ने कहा कि महिलाओं को अपने काम से आत्म निर्भर बनाने हेतु ही आज सिलाई मशीन वितरण का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ, के अब लगभग 3 लाख पचास हजार सदस्य हैं। हमें यह तथ्य साझा करते हुए भी खुशी हो रही है कि भारतीय सर्व समाज महासंघ (बीएसएसएम इंडिया) की उपस्थिति पूरे भारत में है। हमारे द्वारा अलग अलग समय पर स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, शिक्षा, जागरूकता कार्यक्रम, टूल-किट का वितरण, स्वीइंग मशीन, संगठित स्वच्छता अभियान (स्वच्छता-अभियान), टैबलेट का वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में “बीएसएसएम-इंडिया” द्वारा 10 लाख से अधिक लोगों की मदद की गई है। लड़कियों के लिए लैपटॉप, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, ग्रामीण विकास और जबकि संसाधन, ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों में सुधार का कार्य और उनमें आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने का कार्य कर चुके है I इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेंद्र कमांडो ,वरिष्ठ समाज सेवी मनोज तोमर , बी.के. सिंह चौधरी बीरेंद्र सिंह ,भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र गौड़ धोबी ,पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार रावल , महा मंत्री नरेश रावल पंजाब के कोर्डिनेटर सरदार देवेंद्र सिंह समेत कई अन्य गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था की मीडिया संयोजक (पश्चिम बंगाल) चंद्रप्रभा भाटिया ने दी ।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।