बीएसएनएल ने सिर्फ 118 रुपये में डेटा पैक निकाला है। ग्राहकों को 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्टर आर के मित्तल ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सस्ते और अच्छे प्लान्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है। रिलायंस जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम मार्केट में ऑफर्स की बहार सी आ गई है। सस्ते प्लान और फ्री डाटा उपलब्ध कराते हुए जियो ने दो साल से भी कम के वक्त में अच्छी खासी पहुंच बना ली है और इसके ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। जियो के आने के बाद अपने ग्राहकों को बनाए रखने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों द्वारा भी सस्ते प्लान्स और ऑफर्स लाए गए। एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब बीएएनएल भी ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए सस्ता प्लान लेकर आया है। कंपनी ने नई प्रीपेड स्कीम STV-118 लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत यूजर्स को मात्र 118 रुपए में 28 दिनों तक के लिए रोजाना 3जी और 4जी 1जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि दिल्ली और मुंबई सर्किल के रोमिंग क्षेत्रों में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है। इसके साथ ही बीएसएनएल मुफ्त रिंग बैक टोन की सुविधा भी दे रहा है, लेकिन अभी यह केवल तमिलनाडु सर्किल के लिए लॉन्च की गई है। बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्टर आर के मित्तल ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सस्ते और अच्छे प्लान्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है। बीएसएनएल का 118 रुपए वाला यह प्लान रिलायंस जियो के 98 रुपए वाले प्लान के टक्कर का बताया जा रहा है। जियो के इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2जीबी 4जी डेटा मिल रहा है। इस प्लान के साथ ही बीएसएनएल ने 379 रुपए का एक अन्य प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड बीएसएनएल टू बीएसएनएल कॉलिंग मिल रही है साथ ही 4जीबी 4जी और 3जी डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। जहां एक ओर बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सस्ते ऑफर्स दे रहा है तो वहीं जियो ने भी प्राइम मेंबरशिप की समयसीमा बढ़ा दी है। जियो के सभी प्राइम मेंबर, जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक के लिए एक्सक्लूसिव प्राइम मेंबरशिप ली थी, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक साल तक इसका लाभ मिलता रहेगा