कोलकाता : पेंट बनाने वाली कम्पनी कामधेनु कोरोना आपदा के दौर में अपने साथ काम करने वाले पेंट करने वाले श्रमिकों की मदद के लिए आगे आयी है। कामधेनु पेंट्स का लक्ष्य ऐसे 4000 मजदूरों की सहायता करना है। इसके लिए वह आर्थिक सहायता राशि सीधे इन मजदूरों के बैंक खाते में डालेगी। अब तक 1500 मजदूरों की सहायता की जा चुकी है। कामधेनु लिमिटेड के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने कहा कि आज कोरोना आपदा के खिलाफ सारा विश्व एक साथ खड़ा है और कामधेनु पेंट्स भी अपने साथ काम करने वाले लोगों की सहायता कर रहा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण श्रमिक बड़ी तादाद में बेरोजगार हो गये हैं..और यह सहायता उनको लाभ पहुँचाएगी।