कोलकाता : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता में लॉकडाउन को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएँ सुचारु तरीके से संचालित की जा रही हैं। केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल के निर्देशन-मार्गदर्शन में यहाँ जनसंचार एवं हिंदी साहित्य में ऑनलाइन कक्षाएँ गूगल मीट, व्हाट्सअप, कॉन्फ्रेंस फोन कॉल आदि माध्यमों से नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ईमेल और व्हाट्सअप द्वारा सहायक अध्ययन सामग्रियाँ लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ सुनील ने बताया कि हमारे केंद्र के विद्यार्थी मुख्यालय वर्धा से जुड़कर भाषा विज्ञान की विशेष कक्षाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। अपनी नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त विद्यार्थी अपने सत्रांत और संगोष्ठी पत्र लिखने में भी व्यस्त हैं, जिनके विषय बहुत पहले ही केंद्र द्वारा सभी विद्यार्थियों को आवंटित किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ एमए अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने परियोजना शोध कार्य में भी संलग्न हैं। विद्यार्थियों को केंद्र के अतिथि अध्यापकों डॉ ललित कुमार, डॉ शिवशंकर सिंह, डॉ आशा सिंह तथा प्रभारी डॉ सुनील कुमार ‘सुमन’ द्वारा हर तरह का अकादमिक मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल रहा है।