कोरोना को लेकर शब्द पहेली

कोलकाता : कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुभज्योति राय नामक युवक ने एक शब्द पहेली तैयार की है। बांग्ला में शब्द पहेली को शब्द छक कहते हैं जिसे हम आपके लिए दे रहे हैं…। इसका हिन्दी अनुवाद शुभस्वप्ना मुखोपाध्याय ने किया है जो एक छात्रा हैं। आप भी हल करें –

हिन्दी अनुवाद 

एक किनारे से दूसरे किनारे तक

3.यह एक रसायनिक पदार्थ है, जो कोरोना वायरस के किटाणुओं मारने में काम आता है।
7. अस्पताल में यह एक विशेष रोगी कक्ष है जिसमें कोरोना संक्रमित रोगियों को रखा जा रहा है।
9. मुम्बई के इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु हुई है।
11. कोरोना में भयंकर रूप से संक्रमित पहला देश ।
13 . कोरोना से बचने के लिए इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
16 . इस तरल पदार्थ को पीने से कोरोना से बच सकते हैं ।

ऊपर से नीचे तक

1. यह कोरोना जाँचने का विशेष प्रकार का थर्मोमीटर ।
2. हाथ साफ रखने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण पदार्थ है ।
4. यहीं से कोरोना का आगमन हुआ ।
5. कोरोना से संबंधित लमवार्डि की नर्स का विडिओ जो सोशल नेटवर्क पर वाइरल हुआ ।
6. संक्रमण क़ रोककने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में ‘थर्मल’ के साथ स्वास्थ की परीक्षा शुरू किया गया है ।
8. कोरोना से बचने के लिए इसे भी बन्द रखने का सिध्दांत लिया गया है ।
9. इसे लेकर विश्व आतंक फैला हुआ है ।
10. कोरोना की चिकित्सा के लिए रोगी को पहले यहाँ लाया जाता है ।
11. कोरोना संक्रमण का पहला उपसर्ग ।
12. इनका परामर्श हम सब लेना चाहिए ।
16. कोरोना से बचने के लिए मुँह का आवरण ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।