राष्ट्रीय कवि संगम बंगाल का होली काव्य संगम सम्पन्न

कक्षा एक से एम.ए तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

प्राथमिक कक्षाओं से विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों ने किया काव्यपाठ 

कोलकाता :  “सभी रंगों का रास है होली/मन का उल्लास है होली” यह आनन्द का उत्सव सत्य ही एकता और भाईचारे का संदेश लेकर आता है, और इसी संदेश को साझा करने के लिए राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को आभासीय मंच दिया जहाँ कक्षा प्रथम से लेकर विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ संकलित तथा स्वरचित कविताओं का पाठ किया । इस अवसर पर बाल वर्ग तथा युवा वर्ग की प्रस्तुति नई संभावनाओं की ओर संकेत कर रही थी जहाँ संस्कारों की सुदृढ़ नींव का परिचय प्राप्त हुआ । राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता, दक्षिण 24 परगना तथा मध्य कोलकाता इकाइयों द्वारा होली के शुभ अवसर पर एक आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस गोष्ठी में कोलकाता के गणमान्य विद्यालयों कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गिरिधर राय (अध्यक्ष पश्चिम बंगाल), श्री आर पी सिंह(महामंत्री पश्चिम बंगाल) तथा मुख्य वक्ता बलवंत सिंह (मंत्री पश्चिम बंगाल) की उपस्थिति में मीना शर्मा (अध्यक्ष दक्षिण 24 परगना) के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मृदुल मिश्र (डीपीएस) ने सरस्वती वंदना की तथा ओलिप्रिया मंडल (द वेदांता अकैडमी) ने श्री राधा रानी का स्तुति गायन प्रस्तुत किया । प्रतिभागी विद्यार्थियों में- अर्जिंक्य कुमार सिंह (डॉन बॉस्को बेंडिल) शशांक सिंह, आरव आर्य (ला मार्टिनियर फॉर बॉयज), अरिनेश देवनाथ (द न्यू टाउन), शुभ्रजीत मुखर्जी, साक्षी सिंह (द वेदांता अकैडमी), देवायना भौमिक (भवन्स), करिश्मा समाद्दार (ऑग्ज़ीलियम कन्वेंट),श्रांतिका मारिक (पूर्वांचल विद्या मंदिर), प्रकृति मिश्रा (वैलेंड गोल्डस्मिथ, मृदुल मिश्रा, पायल सिंह, देवांशी विमूरी (डीपीएस न्यूटाउन), वार्तिक रैना, स्वास्तिका चक्रबर्ती (बीडीएम इंटरनेशनल), अजलि रजक (प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय), अभिषेक पांडे, रवि बैठा (कलकत्ता विश्वविद्यालय), आदर्श ओझा (सुरेंद्रनाथ कॉलेज बैरकपुर) कीर्ति राय, गरिमा गुप्ता (राजस्थान विद्या मंदिर) रिद्धि पाठक, श्रेया पाठक (नेशनल इंग्लिश स्कूल) नितिक निराला, अनुष्का दत्ता (इंदिरा गांधी मेमोरियल) तथा निखिता पांडे (पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बारासात) । कार्यक्रम की विशेष बात यह थी कि कक्षा एक(1) से लेकर विश्वविद्यालय के स्तर तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

 

निहारिका सिंह (दक्षिण कोलकाता उपाध्यक्ष) ने बड़ी कुशलता और सुगमता से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया ।पश्चिम बंगाल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह ने नई संभावनाओं को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि साहित्यकार लेखिका “नारी रत्न अवॉर्ड-2021” से अलंकृत मल्लिका रूद्रा जी (छत्तीसगढ़) ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि काव्य प्रस्तुति करते समय भाव संप्रेषण का विशेष ध्यान रखना चाहिये । रंगों की व्याख्या कररती हुई उन्होंने रंगों के विभिन्न आयामों को समझया । पश्चिम बंगाल के (महामंत्री ) राम पुकार ने भोजपुरी गीत के माध्यम से सभी को बधाइयाँ दी । मीना शर्मा (अध्यक्ष दक्षिण 24 परगना), सीमा सिंह (अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता) , निहारिका सिंह (उपाध्यक्ष दक्षिण कोलकाता) तथा सुदामी यादव ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गिरिधर राय को, प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह को, प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम जी को जाता है जिनकी अनुप्रेरणा से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । अन्य जिला के पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में जुड़ कर सभी का हौंसला बढ़ाया। अंजलि मिश्रा (पश्चिम बंगाल कोषाध्यक्ष) ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस तरह होली का यह आभासीय कार्यक्रम सफल और सार्थक रहा l

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।