कोलकाता । रानी बिड़ला गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया।”मुंशी प्रेमचंद के रचना संसार में समाज” विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्रावंती भट्टाचार्य ने अपने स्वागत वक्तव्य में शुभकामना संदेश देते हुए प्रेमचंद के साहित्य पर परिचयात्मक चर्चा किया।आई क्यू ए सी की समन्वयक प्रोफेसर सुष्मिता दास ने कहा कि प्रेमचंद को वैश्विक स्तर पर पढ़ने और पढ़ाने की जरूरत है।इस अवसर पर बतौर प्रमुख वक्ता हिंदी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डाॅ.अभिजीत सिंह ने प्रेमचंद के रचना संसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद का साहित्य समाज का यथार्थ है।प्रेमचंद का पूरा लेखन भारतीय समाज का आख्यान है। विभाग की छात्राओं ने प्रेमचंद पर केंद्रित आलेखों का पाठ किया एवं प्रेमचंद के साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन पूजाश्री दूबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सुष्मिता दास ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की डॉ..विजया सिंह एवं मंटू दास ने विशेष सहयोग दिया।