मशहूर अदाकार शम्मी का 89 साल की उम्र में निधन

मु्ंबई : 200 से अधिक फिल्मों और टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री शम्मी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह अपनr हास्य प्रतिभा के लिए भी जानी जाती थी। वह 89 साल की थीं।
एक पारसी परिवार में जन्मी शम्मी का नाम नरगिस रबादी था। उन्होंने‘ उस्ताद पेड्रो’ , ‘ भाई- बहन’, ‘ दिल अपना और प्रीत परायी’, ‘ हाफ टिकट’, ‘ जब जब फूल खिले’, ‘ इत्तेफाक’, ‘ द बर्निंग ट्रेन’, ‘ कुदरत’, ‘ आवारा बाप’, ‘ स्वर्ग’, ‘ शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ और अन्य फिल्मों में काम किया था।
उन्होंने‘ देख भाई देख’, ‘ जबान संभाल के’, ‘ श्रीमान श्रीमति’, ‘ कभी ये कभी वो’ और‘ फिल्मी चक्कर’ जैसे कुछ लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था। शम्मी ने फिल्म निर्माता- निर्देशक सुल्तान अहमद से शादी की थी लेकिन सात साल साथ रहने के बाद उन्होंने तलाक ले लिया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर सोशल मीडिया में शोक व्यक्त किया है। बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘ प्रतिभाशाली अभिनेत्री शम्मी आंटी… का निधन हो गया। उन्होंने फिल्म जगत में कई साल का योगदान दिया और प्यारी परिवारिक दोस्त थीं। लंबे समय से बीमार और बुजुर्ग थीं। दुखद है… धीरे- धीरे सभी लोग छोड़ कर जा रहे हैं… ।’’ सुनील दत्त की बेटी और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी शम्मी के निधन पर दुख जताया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।