अभिनेता नरेंद्र झा का निधन

मुम्बई :  हैदर, रईस, काबिल और मोहेंजोदाड़ो जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वह 55 साल के थे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वह महाराष्ट्र के नानेगांव स्थित अपने फार्म हाउस में थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सुबह तकरीबन चार बजे उनकी मौत हो गई। बिहार के मधुबनी ज़िले के कोइलख गांव में जन्मे नरेंद्र फिल्मों में महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते थे।  झा ने टीवी पर अपने कॅरिअर की शुरुआत दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक ‘शांति’, ‘इतिहास’ और ‘कैप्टन हाउस’ जैसे शो से की थी।

अभिनेता भले ही फिल्मों की दुनिया की तरफ रूख कर गए हों लेकिन उन्होने छोटे पर्दे पर भी अपना पांव जमाए हुए रखा। उन्होंने श्याम बेनेगल के ‘संविधान’ में काम करने के साथ ही ‘बेगूसराय’ और ‘छूना है आसमान’ जैसे धारावाहिकों में काम किया।

शाहरुख ख़ान की फिल्म रईस  में उन्होंने गैंगस्टर मूसा भाई का किरदार निभाया था। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म हैदर  में उन्होंने श्रीनगर के डॉ. हिलाल मीर की भूमिका में नज़र आए थे. इस फिल्म में नरेंद्र अभिनेता शाहिद कपूर के किरदार के पिता बने हैं।

इसके अलावा हृतिक रोशन की थ्रिलर फिल्म काबिल  में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. साल 2016 में आई फिल्म फादर: टेल आफ लव उनकी आख़िरी फिल्म थी। सनी देओल की फिल्म घायल वंस अगेन में वह विलेन के किरदार में नज़र आए थे।

इसके अलावा फिल्म फोर्स 2, हमारी अधूरी कहानी, शोरगुल, फंटूश में भी वह काम कर चुके हैं।

फिल्मों के साथ वह छोटे पर्दे पर भी सक्रिय थे. साल 2015 में धारावाहिक तू कौन-मैं कौन में वह आख़िरी बार नज़र आए. इसके अलावा एक घर बनाऊंगा, सुपरकॉप्स वर्सेस सुपरविलेंस, रावण  जैसे धारावाहिकों में भी वह नज़र आ चुके हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में उन्होंने सलमान ख़ान की फिल्म रेस 3 साइन की थी. इसके अलावा वह बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में भी आने वाले थे. नरेंद्र झा ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष पंकजा ठाकुर से विवाह किया था.

अभिनेता की अचानक हुई इस मौत पर उनके साथ काम करने वाले और प्रशंसक अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. रईस फिल्म का निर्देशन करने वाले राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद, मुसा भाई नहीं रहे? नरेंद्र झा की आत्मा को शांति मिले.’

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत दुखद है. वह एक प्यारे इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्वीट करके दुख जताया. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है.

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।