राष्ट्रीय ध्वज फहराना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है मगर बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस सुख से वंचित हैं। हाल ही में गणतन्त्र दिवस पर एम पी बिड़ला सीमेन्ट ने रंगों से रहित ध्वज तैयार किया। सीमेन्ट से बना यह ध्वज ब्रेल मार्किंग के माध्यम से रंगों और ध्वज के प्रतीकों को उभारकर लाता है। कंक्रीट से बना यह ध्वज देश के कई ब्लांइड स्कूलों में ले जाया गया। गणतन्त्र दिवस की 70वीं वर्षगाँठ पर पटना, बर्दवान, राँची, दिल्ली और इलाहाबाद के कई ब्लाइंड स्कूलों में नेत्रहीन बच्चों ने यह ध्वज देखे। एम पी बिड़ला सीमेन्ट के एक्जिक्यूटिव प्रेसिडेंट सन्दीप रंजन घोष ने सीमेन्ट का यह ब्रेल ध्वज राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन है। इस अवसर पर ओलग्वी कोलकाता के एक्जिक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर सुजॉय राय भी उपस्थित थे।