सुषमा त्रिपाठी
आज विजया दशमी है। देखते – देखते नवरात्रि कैसे गुजर गयी, पता ही नहीं चला। नवरात्रि की धूम तो सारे देश में रहती है मगर दुर्गापूजा के ये 4 दिन बंगाल का ऑक्सीजन है।
बंगाल की खूबसूरती देखनी हो तो पूजा के ये 4 दिन सबसे बेहतरीन है। वक्त बदला है तो शारदोत्सव के मायने बदले हैं, अब शहर होर्डिंग्स से पटा रहता है मगर ये भी संकेत बन जाते हैं कि शहर तैयार हो रहा है, ये पूरा बंगाल तैयार हो रहा है माँ की आराधना के लिए।
यह एक ऐसा मौसम है जब बसों की भीड़, लम्बी कतारों का असर लोगों पर नहीं पड़ता। इन चार दिनों में लोग नाराज नहीं होना चाहते, जल्दी होते भी नहीं, बस हर दिन नये – नये कपड़े, दोस्त, मस्ती और अड्डा…यही चलता है।
ये चार दिन बंगाल की संस्कृति और बंगाल कला के बेहतरीन नमूने लाते हैं। पंडालों में लगी भीड़ और एक प्रतियोगिता सी लगी रहती है। रिपोर्टर से लेकर एंकर तक, सब साड़ी और धोती – पंजाबी में सजे, पूजा की तस्वीरें लाते हैं।
इन चार दिनों में सारे शिकवे, सारा गुस्सा, असंतोष सब पीछे छूट जाते हैं। बंगाल के ये चार दिन बंगालियों के चार दिन नहीं रहते, मजहब की दीवारें पीछे छूट जाती हैं। इस बार भी कहीं पंडालों में 22 किलो सोने की साड़ी माँ को पहनायी गयी तो कभी करोड़ों के बजट वाला पंडाल बना।
कहीं महिष्मती तो कहीं लंदन उतरा। कहीं गौतम बुद्ध दिखे तो कहीं चन्द्रोदय मंदिर, हर पंडाल में एक सन्देश छुपा है। वह कहीं सड़क हादसों से बचने की सीख देता है तो कहीं मशीनी हो रही दुनिया को चेतावनी देता है और कहीं छोड़ जाता है शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द का एक सबक।
ये दिन आराधना के दिन हैं, ये दिन यायावरी के दिन थे….हम जब निकले तो आँखों को तड़क – भड़क की तलाश नहीं थी…करोड़ों के बजट वाले मंडप नहीं चाहिए थे….कुछ ऐसा चाहिए था जिसमें एक मकसद हो, परम्परा की छाप हो…कुछ ऐसे ही पंडाल हमें मिले भी जिसकी गूँज हमें अब तक सुनायी पड़ रही है।
बाकी, माँ के आगमन की प्रतीक्षा में एक बार फिर डूब गया बंगाल एक और यायावरी के लिए….हमें भी इन्तजार है उन चार दिनों का क्योंकि ऑक्सीजन तो हम सबको चाहिए।
कुम्हारटोली तो अभी भी व्यस्त रहेगी…लक्खी पूजा आशछे तो…..खुमार बरकरार है…..यायावरी जारी है। ….ताले…आशछे बछर आबार होबे….शुभो विजया।