द हेरिटेज स्कूल का दिव्यांश बना नासा का ‘साइंटिस्ट फॉर ए डे’

कोलकाता : द हेरिटेज स्कूल के सातवीं के विद्यार्थी दिव्यांश गर्ग ने नासा का साइंटिस्ट फॉर ए डे’ खिताब अपने नाम कर लिया है। इस अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रेड 7 -8 में दिव्यांश को सफलता मिली है। वहीं इस स्कूल की छठीं (6) की छात्रा सारण्या चौधरी इसी प्रतियोगिता में 5 -6 ग्रेड में फर्स्ट रनर अप बनी है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता निबन्ध लेखन पर केन्द्रित थी जहाँ विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। प्रतियोगिता को लेकर दिव्यांश ने कहा कि इस प्रतियोगिता से उसे प्रेरणा मिली, शिक्षकों तथा परिवार ने प्रोत्साहित किया।। उसका शोध ‘कैरन, द मून ऑफ प्लूटो’ किसी भी अन्य प्रयोग जैसा था। विजेता बनकर वह उत्साहित है और उम्मीद करता है कि यह उपलब्धि उसे आगे ले जाएगी। अपनी सफलता पर उत्साहित सारण्या ने कहा कि उसे इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता की जानकारी उसके शिक्षकों से मिली। उसने अंतिम सूची में अपना नाम आने की उम्मीद नहीं की थी और अपनी सफलता के लिए शिक्षकों को धन्यवाद कहना चाहेगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।