“दिव्यांग त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की आकर्षक ट्रॉफी 2024” का अनावरण

कोलकाता । दिव्यांग त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के लिए प्रतियोगिता की शुरुआत 15 मार्च, 2024 को होने वाली है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। हाल ही में इस मौके पर आकर्षक ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल (पूर्व भारतीय क्रिकेटर), चिन्मय नायक (सीईओ, सीएबी), रवि चौहान (डीसीसीआई के महासचिव), स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह (डीसीसीआई के संयुक्त सचिव),  अरुण सराफ (पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली-एबल्ड के मुख्य संरक्षक), राजेश भारद्वाज (डीसीसीआई के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष), और सुरेन्द्र अग्रवाल (डीसीसीआई के दक्षिण भारत के अध्यक्ष) के साथ समाज में कई कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुए। विभिन्न दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा खेला जाने वाला एक अन्य फॉर्मेट का क्रिकेट है। इसमे मुख्यधारा के क्रिकेट की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच, दिव्यांग क्रिकेटर के रूप में क्रिकेट प्रेमियों का एक ऐसा वर्ग भी मौजूद है, जिसे लंबे समय से अनदेखा किया गया है। दिव्यांग क्रिकेट में ब्लाइंड क्रिकेट, मूक-बधिर क्रिकेट, शारीरिक विकलांगता क्रिकेट और व्हीलचेयर क्रिकेट जैसे विभिन्न रूप शामिल हैं। दिव्यांग त्रिकोणीय टी-20 ट्रॉफी 2024 तीन राज्यों, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच 15 से 17 मार्च, 2024 को बारासात में स्थित आदित्य अकादमी में खेला जाएगा। डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने कहा, दिव्यांग त्रिकोणीय टी-20 ट्रॉफी एक अनूठा मंच है, जो दिव्यांग क्रिकेटरों की प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को समाज के सामने लाता है। हम हमेशा समाज में हर संभव तरीके से बदलाव लाना चाहते हैं। हम इस आयोजन के जरिए समाज में यह जागरूकता पैदा करना चाहते हैं कि, दिव्यांग लोग जीवन में जो कुछ भी करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं बल्कि एक सामान्य व्यक्ति से भी बेहतर कर सकते हैं। इस अवसर पर, पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली-एबल्ड के मुख्य संरक्षक श्री अरुण सराफ ने कहा, डीसीसीआई द्वारा डिफरेंटली-एबल्ड लोगों के लिए पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक नियुक्त किए जाने पर मैं अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा पश्चिम बंगाल में सभी क्रिकेटरों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।