मुम्बई : एमबी पासआउट दम्पति अपनी घरेलू सहायिका की आर्थिक मदद के लिए कांदिवली रेलवे स्टेशन के बाहर स्ट्रीट फूल स्टॉल लगाता हैं। इससे होने वाली कमाई वे पति -पत्नी अपनी घरेलू सहायिका को देते हैं। अश्वनी शेनॉय शाह और उनके पति रोज सुबह 4 बजे से 10 बजे तक फूड स्टॉल पर पोहा, उपमा और पराठा बेचते हैं। फेसबुक यूजर दीपाली भाटिया ने यह जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी। दीपाली ने लिखा, “वे गांधी जयन्ती ( 2 अक्टूबर) पर अच्छा खाना खोज रही थीं। इसी दौरान वह शाह के फूड स्टॉल पर पहुंची। यहां पर स्नैक्स मौजूदा था। खाने का स्वाद लेने के बाद मैंने दम्पति से पूछा इतना स्वादिष्ट खाना रोड किनारे स्टॉल लगाकर क्यों बेच रहे हो। मैं दोनों का जवाब सुनकर हैरान रह गईं और बेहद प्रभावित हुई।” उन्होंने बताया कि मैं यह सबको बताना चाहती थी इसलिए फेसबुक पर पोस्ट लिखी। आप सोचिए कि यह दम्पति रोज सुबह से खाने का स्टॉल लगाकर अपनी 55 साल की घरेलू सहायिका की मदद करता है। उनकी घरेलू सहायिका के पति पैरालिसिस से पीड़ित हैं। वह स्नैक बनाने में घरेलू सहायिका की मदद भी करते हैं, फिर उसे यहाँ खड़े होकर बेचते हैं।