कोलकाता : दीपक फर्टलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) और उसकी सीएसआर एजेन्सी इशान्य फाउंडेशन कोविड -19 की मुहिम में आगे आये हैं। कम्पनी ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों को 2500 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई किट), बृहन्मुम्बई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) को 4 एम्बुलेंस, मुख्यमंत्री कार्य़ालय सह अन्य सरकारी एजेन्सियों को 1 हजार लीटर आईपीए बेस्ड सैनेटाइजर प्रदान किये। डीएफपीसीएल के कर्मचारियों ने भी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 38.70 लाख रुपये प्रदान किये। कम्पनी ने सेना आपदा के दौरान सेना में सैनेटाइजर बनाने के लिए कच्चा माल दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्य़क्रम में मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य मंत्री मुम्बई की मेयर किशोरी पेडनेकर उपस्थित थे। इन सबने डीएफपीसीएल के प्रतिनिधियों विजय जोशी और जयश्री कटकर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीएफपीसीएल के चेयरमैन व प्रबन्ध निदेशक शैलेश सी मेहता ने और सहयोग करने का आश्वासन दिया। कम्पनी ने प्रवासी श्रमिकों तथा पुलिस कर्मियों को भी सहयोग दिया। अब तक 4 हजार फेस मास्क वितरित किये जा चुके हैं।