कोलकाता : कोरोना काल आपदा का समय है मगर इस आपदा के बीच से ही अवसर और आविष्कार दोनों ही निकल रहे हैं। कोलकाता के ताजा टीवी समूह की पहल से एक ऐसा ही आविष्कार हुआ है। ताजा टीवी समूह द्वारा प्रकाशित हिन्दी दैनिक छपते – छपते अब डिजिटल इन्ट्रैक्टिव ई पेपर बन गया है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौर में आवश्यक सेवा घोषित किये जाने पर भी मुद्रित अखबारों के प्रसार को लेकर समस्या होने लगी थी। नतीजा यह हुआ कि इस दौर में ई पेपर ही मोबाइल के जरिए पाठकों तक अधिक पहुँचने लगा। अब इस तकनीक को और बेहतर बनाते हुए ताजा टीवी समूह ने इस सूचना क्रान्ति को एक और ऊँचाई दी है। ताजा टीवी के मुताबिक छपते – छपते भारत का पहला डिजिटल इन्ट्रैक्टिव पेपर होगा। छपते – छपते समूह के सम्पादक विश्वम्भर नेवर के मुताबिक ई पेपर जब पाठकों के हाथ में होगा तो पाठक उस खबर को पढ़ने के साथ खबर का वीडियो भी देख सकेंगे औऱ इसके लिए उनको बस प्ले बटन दबाना होगा। छपते – छपते से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आई लीड ने इस कदम में उनको सहयोग दिया है। आई – लीड के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि यह अपने -आप में एक नया प्रयास है और उनका सुझाव माना। स्थानीय खबरों के लिए ताजा टीवी लोकप्रिय है और इससे सबको फायदा होगा।