आभूषणों का जिक्र हो तो बऊबाजार का जिक्र चल ही पड़ता है। बऊबाजार ज्वेलरी हब है और आज बी.बी. गांगुली स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है। यह बेहद पुराना औऱ ऐतिहासिक बाजार है जो इतिहास का महत्वपूर्ण पन्ना है। पड़ताल में आज शुभजिता बऊबाजार ज्वेलरी हब की ओर हम चलते हैं। शुद्ध सोने के आभूषणों की कारीगरी के लिए यह बाजार प्रसिद्ध है और हल्के आभूषण बनाये जाते हैं। कोरोना की मार इस बाजार पर पड़ी है मगर सामने धनतेरस है तो आभूषणों का यह संसार उदास कैसे रह सकता है..तो बऊबाजार एक बार फिर तैयार हो रहा है। सुषमा कनुप्रिया की पड़ताल आपके सामने है –