कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के टर्फ पर पुस्तकों की प्रदर्शनी की गई जिसमें पुस्तकों की बिक्री भी हुई। भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज लाइब्रेरी (नॉलेज रिसोर्स सेंटर) ने 27 अगस्त 2024 और 28 अगस्त 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 2 दिवसीय “पुस्तक प्रदर्शनी सह बिक्री” का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चयनित विक्रेताओं की कुल संख्या 4 थी।कथा ओ कहिनी प्रा. लिमिटेड, टेक्नो वर्ल्ड एजुकेशन (मंत्रमुग्ध), के.एम एंटरप्राइज कोई भी पुस्तक आपूर्ति इन विक्रेताओं द्वारा कवर किए गए प्रकाशकों में दिशारी प्रकाशक, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, टी डी प्रकाशन, बी बी कुंडू, सफलता मंत्र, ओरिएंटल प्रकाशक, सुरुचिपूर्ण प्रकाशक, लॉपॉइंट, जॉयदुर्गा लाइब्रेरी, वैश्विक नेट, मंत्रमुग्ध, पुस्तक निगम, उ.न धार, कथा ओ कहिनी, मैकग्रा हिल, सेंगेज, पियर्सन, टेलर और फ्रांसिस, टैक्समैन, विली इंडिया, समझदार, टेक्नोवर्ल्ड, बी.बी. कुंडू, डे बुक चिंता, संतरा प्रकाशन, विश्वविद्यालय प्रेस, सीबीएस, नया जमाना, एस चंद, ब्लूम्सबरी, पालग्रेव आदि रहे।
प्रो दिलीप शाह (रेक्टर) ने सेमेस्टर की शुरुआत में इस प्रकार का आयोजन करने के लिए प्रदर्शनी का दौरा करके प्रोत्साहित किया। विभिन्न विभागों के छात्रों ने भी प्रदर्शनी का दौरा किया और अपनी पसंद की पाठ्य और संदर्भ पुस्तकें खरीदीं। प्रदर्शनी का दौरा करने वाले अन्य लोग प्रो. हैंदेबजानी गांगुली, प्रो. मिनाक्षी चतुर्वेदी, डॉ. पिंकी साहा सरदार, डॉ. समीर दत्ता (विज्ञान के डीन), डॉ. त्रिदिब सेनगुप्ता, प्रो. सस्पो चक्रवर्ती, प्रो. अन्नया बनर्जी और कई अन्य संकाय सदस्य। ये प्रदर्शनियाँ उन्हें बाज़ार में उपलब्ध सीसीएफ के अंतर्गत पुस्तकों को समझने में मदद करती हैं। विक्रेताओं द्वारा इन कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को अच्छी छूट की पेशकश की जाती है। एक ही छत के नीचे अलग-अलग तरह की किताबें मौजूद रही। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि विभिन्न विभाग के छात्रों और संकाय सदस्यों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया, कुल मिलाकर यह अपनी तरह का एक बहुत अच्छा आयोजन है।
भवानीपुर कॉलेज के ज्ञान संसाधन केंद्र द्वारा दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी
प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी को गुरु विशिष्ट पुरस्कार 2024
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज प्रातःकालीन कॉमर्स सत्र की कोआर्डिनेटर प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गुरु विशिष्ट पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाएगा। प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी एसोसिएट प्रोफेसर कॉमर्स विभाग की प्रातः कालीन सत्र की समन्वयक भी हैं । डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि इसकी सांकेतिक पुष्टि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन न्यू दिल्ली द्वारा दी गई है। दिसंबर 2024 से पहले वे व्यक्तिगत रूप से भवानीपुर एजुकेशन कॉलेज में आकर प्रदान करेंगे। डॉ.बी.एस.पाटिल ने कहा कि हमें आपको पुरस्कार देकर गौरवान्वित महसूस हो रहा है।
आरम्भ हुआ एमडीजे “कपल नं 1” के सीजन 3
बंधन बैंक ने वाहन वित्त सुविधाओं के लिए अशोक लीलैंड से मिलाया हाथ
मूल्यपरक शिक्षा के प्रसार हेतु साथ आए हार्टफुलनेस और हेरिटेज
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए गए हैकाथॉन 2024 के विजेता हेरिटेज के विद्यार्थी
धर्मदेव सिंह की दो कविताएं
अर्चना संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
सुचेता कृपलानी को दी गई श्रद्धांजलि
कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण किया कॉलेज के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत दानी ,डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुमन मुखर्जी, उपाध्यक्ष मीराज डी शाह, रेक्टर और डीन प्रोफेसर दिलीप शाह, रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख,उमेश ठक्कर, बुलबुल भाई, जीतू भाई शाह,सोहिला भाटिया, डॉ पिंकी साहा सरदार आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने।इस अवसर पर भवानीपुर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘एमपावरिंग फ्यूचर लीडर्स’ पुस्तक का लोकार्पण डॉ सुमन मुखर्जी और मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने किया । खेल के विभिन्न खिलाड़ियों को और एनसीसी कैडेट्स के साथ किक बॉक्सिंग चैंपियन्स को ट्राफी प्रदान की गई जिसमें शिक्षक ,शिक्षिकाओं और विद्यार्थी शामिल रहे। प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्न किए। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नाश्ते के डिब्बे दिए गए। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य,गीत और सुचेता कृपलानी की नाट्य प्रस्तुति दी गई।
……………

भवानीपुर कॉलेज में नए दाखिल विद्यार्थियों दि पर्पल पैच ओरिएंटेशन 2024 संपन्न
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज में नए दाखिला लिए विद्यार्थियों को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों और कलेक्टिव्स के विषय में जानकारी दी गई। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने परिवार में शामिल किया गया। रेक्टर और डीन प्रोफेसर दिलीप शाह ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि यहां कक्षा से इतर आप अपनी रुचि और प्रतिभा को पहचान दे सकते हैं।
इस वर्ष, भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ने” ” में कदम रखा है जो विद्यार्थियों के लिए अद्वितीय सफलता और खोज का समय है। कॉलेज में अवसरों, दोस्ती, सीखने, विकास, चुनौतियों, यादों, विविधता, मनोरंजन, आत्म-खोज, अनुभव, रोमांच और व्यक्तिगत विकास की दुनिया का अन्वेषण करने का समय है।
पर्पल पैच से जुड़ें क्योंकि हम ऐसी यादें बनाते हैं जो जीवन भर याद रहेंगी।
अट्ठारह कलेक्टिव ही वे विषय हैं जो किसी विशिष्ट प्रतिभा संपन्न विद्यार्थी को उसके चयनित विषय को आगे बढ़ाने में सहायक बनते हैं। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम की थीम द पर्पल पैच ओरिएंटेशन 2024 रखा गया। सिर्फ कक्षा तक की शिक्षा पर्याप्त नहीं होती बल्कि समय की मांग के अनुसार कोर्सेज सीख सकते हैं। यही पर्पल पैचैज हैं, जो शिक्षा में कई विंडों खोल सकते हैं, आगे बढ़ने के प्रतीक हैं जिन्हें आप स्वयं प्राप्त कर सकते हैं।नये दाखिला लिए विद्यार्थियों के स्वागत में फ्लेम और क्रिसेंडो कलेक्टिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और कॉलेज का भ्रमण करवाया गया। कॉलेज की परंपराओं से रूबरू करवाया गया। प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने प्लेसमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रो दर्शना त्रिवेदी ने विभिन्न कोर्सेज का परिचय दिया और क्यू आर से किस प्रकार अपने विषयों का चयन करना है ,विस्तार से बताया। सभी कलेक्टिव के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कलेक्टिव के उद्देश्य और गतिविधियों को समझाया।
ग्रुप ए में आर्ट एंड मी, इनएक्ट, फ्लेम्स, क्रिसेंडो, फैशनिस्टा स्टार ग्रुप बी में इकोनॉमिक, स्टूडेंट शेयर स्किल, सेल्यूलाइड, एक्सप्रेशन, बीईएसटी, ग्रुप सी में सेतु, क्विजार्ड, बीईएससी ए ओ एन, वॉक्स पॉपुली, बुल्स आई, ग्रुप डी में एनएसएस,नेशनल सर्विस स्कीम, एनसीसी, नेशनल कैडेट कॉर्पस्, पावर आवर हैं। प्रत्येक ग्रुप से एक ही में रजिस्ट्रेशन हो सकता है। क्यू आर से अॉन-लाइन पर सभी विद्यार्थियों ने फार्म भरा और कॉलेज को ईमेल किया।
कैरियर कनेक्ट में 11 अल्प अवधि कोर्सेज है जिसमें ए सी सी ए( एसोसिएशन अॉफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एसोसिएशंस), डायनामिक अॉफ कैपिटल मार्केट की 12 क्लासेस, डिजिटल मार्केटिंग 3 महीने, वर्किंग विद जीएसटी 15 क्लासेस, एमएस ऑफिस वर्कशॉप 15 क्लासेस, गूगल वर्क स्पेस 15 क्लासेस, टैली प्राइम 15 क्लासेस, पब्लिक स्पीकिंग 15 क्लासेस, फास्ट्रेक जीके बूस्टर 15 क्लासेस, क्वेस्ट फॉर क्वांट्स 15 क्लासेस, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन 3 महीने, कैम्पस में खेल के लिए एथलेटिक मीट बॉयज और गर्ल्स के साथ बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, चेस, क्रिकेट, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, दोनों के लिए है। प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने करियर कनेक्ट और प्लेसमेंट के विषय पर अपनी बात रखी।कक्षाओं में नियमित रूप से कक्षाएं होती हैं लेकिन कुछ अलग से करने के लिए एक पद्धति है जो कलेक्टिव में काम करती हैं।
डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में ओरिएंटेशन 24 का कार्यक्रम चौदह चरणों में किया गया जिसमें बीए बीकॉम बीएससी के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ओरिएंटेशन 24 कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें संचालन, संयोजन, रिपोर्ट, फोटोग्राफी ,व्यवस्था, सभागार सज्जा आदि विभिन्न स्तरों की गतिविधियां शामिल रहीं।