Wednesday, July 23, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]
Home Blog Page 172

माँ आश्छेन : बंगाल की सांस्कृतिक परम्परा दर्शाएगा भवानीपुर 75 पल्ली का पंडाल

कोलकाता । भवानीपुर 75 पल्ली के सदस्य इस वर्ष दुर्गा पूजा में ‘ऐतिज्य बेचे ठाकूक’ – ‘लेट द हेरिटेज लाइव’ थीम पर मंडप का निर्माण कर रहे हैं। इस थीम के जरिए पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति और इसकी प्राचीन विरासत को अपने मंडप के जरिए लोगों के सामने लाकर उन्हें आपस में जोड़ने का एक प्रयास किया जायेगा।
भवानीपुर 75 पल्ली की पूजा विशेष रूप से अपने मंडप निर्माण में अपनी अनूठी शैली के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध है, समिति के सदस्य इस पूरे वर्ष करते रहते हैं। पूजा आयोजकों के अनुसार वर्ष 2022 में अपने 58वें वर्ष में प्रसिद्ध कलाकार श्री प्रशांत पाल की विचारधारा ‘ऐतिज्य बेचे थाकूक’ – ‘लेट द हेरिटेज लाइव’, को हमारे पूजा थीम के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
भवानीपुर 75 पल्ली के संयोजक शायनदेब चटर्जी ने कहा, यह एक बड़ा सम्मान है कि यूनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है। मिदनापुर जिले के पिंगला और नयाग्राम गांवों की पट्ट चित्र कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हें उनके गांव से लाने में परिवहन, भोजन और आवास से संबंधित सुविधाओं के साथ अन्य सभी खर्च का वहन हम करेंगे। पिछले साल इस पूजा कमेटी ने छऊ और झुमुर कलाकारों के लिए किया था। इन कलाकारों ने लाइव प्रदर्शन किया था। पुरुलिया जिले के मास्क कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन और बिक्री कर अच्छा लाभ कमाया था। कमेटी कलाकारों के आर्थिक विकास में सहायता कर रही है।

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिक्षक दिवस

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता (एचआईटीके) शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। यह दिन संस्थान का 21वां स्थापना दिवस भी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर के निदेशक प्रो. अनुपम बसु उपस्थित थे। शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत थे। इस अवसर पर संस्थान में 10 वर्ष पूरे करने वाले संस्थान के शिक्षकों एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। संस्थान में आरम्भ से जुड़े शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों को हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन पद्मश्री पी.आर. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान में उल्लेखनीय योगदान के लिए ज्वाएंट रजिस्ट्रार (अकादमिक्स) प्रो. संदीप चटर्जी, एईआईई विभाग के प्रो. सौभिक चक्रवर्ती को संस्थान के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने , सीएसई विभाग की लोपामुद्रा दे को उत्कृष्ट शोध, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सौरभ कर समग्र उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी, कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर रॉय, हेरिटेज अकादमी के प्रिंसिपल प्रो. गौर बनर्जी, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. के.के.चौधुरी ने भी संबोधित किया। हेरिटेज लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल एस.एस.चटर्जी, द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू, और श्री पी.के.अग्रवाल, सीईओ, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पद्मश्री पीआर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “21वें वर्ष में प्रवेश करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। संपूर्ण विरासत परिवार बढ़ रहा है और एचआईटीके अब भारत के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक बन गया है। यह सब हमारे शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा दी गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण हासिल किया गया है।

 

विद्यासागर विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

मिदनापुर। विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्घाटन गीत शोधार्थी पंकज सिंह एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्रा बिट्टू कौर ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ,शिक्षक और छात्र का संबंध एकदिन का नहीं बल्कि एक युग से अधिक साधना का संबंध है।यह संबंध ज्ञान के साथ सामाजिकता का भी है। विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह होता है ।जो सिर्फ आकार ही नहीं देता बल्कि ज्ञान और जीवन की सच्चाई की आंच में विद्यार्थियों को पकाता भी है। शिक्षा के महत्व विषय पर शोधार्थी मधु सिंह ने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान से सिर्फ़ जोड़ते ही नहीं हैं बल्कि हमें मानवीय मूल्यों की पक्षधरता के साथ आगे बढ़ने की ताकत भी देते हैं। इस विषय पर फरहाना परवीन, के.स्वाति रेखा, प्रीति कुमारी, मुस्कान खातून ने भी अपना विचार रखा। इस अवसर पर अंजलि ओझा, कोमल सिंह, पी.बेबी, सोनल सिंह एवं प्रीति ने भावनृत्य प्रस्तुत किया और संजीत महतो,प्रियंका गोप,पूजा मिश्रा, अलीशा कुमारी, मुस्कान परवीन, नेहा चटर्जी, प्रीति सिंह, संजना प्रजापति ने कविताओं का प्रभावी पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मोनू यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में एक माध्यम की तरह होता है जो हमें ज्ञान,जीवन,समाज और मनुष्यता से जोड़ते हैं।

गुरु

-सुशील

ज्ञान देना काम गुरु का,
न करना अपमान गुरु का।

जो गुरु करे न अपना काम,
क्या मिलेगा तुमको ज्ञान।

उस ज्ञान का सम्मान करो तुम,
कभी न अभिमान करो तुम।

गुरु की सलाह को मानो,
उनके अनुभव को जानो।

गुरु बड़ा भगवान से,
आदर होता उनके नाम से।

जब मानोगे तुम गुरु को उच्च,
पद मिलेगा तुमको सर्वोच्च।

बिड़ला हाई स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता

कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वर्ष 2003 से चली आ रही इस प्रतियोगिता में 6 हाउस प्रतिभागी बने। पिछले 2 वर्षों से प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित हो रही थी। प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा के वरिष्ठ विद्यार्थियों को क्विज मास्टर के रूप में देखना एक दिलचस्प अनुभव था। कन्नव धनानिया, राम दफ्तरी, सिद्धार्थ गुप्ता ने अपनी यह जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई। अशोक हाउस, गाँधी हाउस, नेताजी हाउस, प्रताप हाउस, शिवाजी हाउस हाउस प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रिंसिपल लवलीन सैगल, प्रबन्धन, काबेरी मुखर्जी. सुदेशना सेनगुप्ता, क्षमा दीक्षित, रोचिता सिन्हा चक्रवर्ती समेत अन्य शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर जोर दिया।
मिडिल स्कूल में 120 अंक प्राप्त कर अशोक हाउस विजेता बना और सर्वश्रेष्ठ क्विजर श्यामन्तक बनर्जी को चुना गया। सीनियर स्कूल में 285 अंक प्राप्त कर प्रताप हाउस विजेता रहा और आरव कुमार सर्वश्रेष्ठ क्विजर।
रिपोर्ट – सुदेशना सेनगुप्ता एवं क्षमा दीक्षित

द्वितीय राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव का आयोजन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सूचना और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव का आयोजन किया गया। नाट्योत्सव के उद्घाटन समारोह में डायमंड हार्बर विश्विद्यालय और शिक्षण प्रशिक्षण से संबद्ध कुलपति प्रो सोमा बंदोपाध्याय ने कहा कि बंगाल ही वह सांस्कृतिक भूमि है जहाँ नाटकों के विकास की लंबी परंपरा रही है। नाटकों के इतिहास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में वृन्दावन लाल वर्मा, भगवती चरण वर्मा आदि से लेकर श्यामानंद जालान, प्रतिभा अग्रवाल ,उषा गांगुली,अजहर आलम, प्रताप जयसवाल आदि नाटककारों और उनकी नाट्य संस्थाओं के महत्वपूर्ण योगदान से हिंदी नाटकों को पहचान मिली। बंगाल की धरती पर ही पहली बार बंगाली स्त्रियों ने नाटकों में अभिनय किया। हिंदी नाटकों में बंगाली महिलाओं ने अभिनय किया। रंगकर्मी, पदातिक, लिटिल थेस्पियन, अभिनव आदि विभिन्न हिंदी नाट्य संस्थाओं में बांग्लाभाषी भी अभिनय कर रहे हैं। बंगाल में सभी भाषाओं का सम्मान रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा इस प्रकार के नाट्य उत्सव आयोजित करना महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन लिटिल थेस्पियन द्वारा ‘रेत और इंद्रधनुष’ कोलाज नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका निर्देशन उमा झुनझुनवाला ने किया। द्वितीय दिन पदातिक नाट्य संस्था के निर्देशन में ताजमहल और तृतीय दिन मुश्ताक काक के नाटक आधी रात के बाद का मंचन किया जाएगा।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह में डॉ सोमा बंदोपाध्याय कुलपति डायमंड हार्बर विश्विद्यालय और शिक्षण प्रशिक्षण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पश्चिम हिंदी अकादमी के सदस्य सचिव गौतम गांगुली, हावड़ा जिला परिषद के उप सभापति अजय भट्टाचार्य, हावड़ा डेवलपमेंट के एडीएम अज़हर जिया, हावड़ा जिला परिषद के कर्माध्यक्ष श्रीधर मंडल और पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के अधिकारीगण ने अपने वक्तव्य रखे। जिला सूचना व संस्कृति कार्यालय, हावड़ा की व्यवस्था में शरत सदन हावड़ा के सभागार में आयोजित यह नाट्य उत्सव तीन दिनों तक सात आठ नौ सितंबर तक चलेगा। समारोह सत्र के पश्चात शशि सहगल की कविताओं के कोलाज रेत और इंद्रधनुष कविता कोलाज की नाट्य अभिनयात्मक प्रस्तुति दी गई जिसमें लिटिल थेस्पियन के कलाकारों हीना परवेज़, पार्वती कुमारी शॉ, प्रियंका सिंह, पूर्णिमा मेहरा, नेहा यादव, मनोहर कुमार झा, इंतेख़ाब वारसी, रितेश कुमार राव, राकेश, राहुल शर्मा ने मंचीय प्रस्तुति दी। प्रकाश परिकल्पना जॉयदीप रॉय, ध्वनि संचालक सब्यसाची पाल और निर्देशन उमा झुनझुनवाला का रहा।
लिटिल थेस्पियन एस एम अज़हर आलम और उमा झुनझुनवाला द्वारा 1994 में स्थापित अखिल भारतीय स्तर की भारतीय नाट्य संस्था है जिसका उद्देश्य समाज में कला और संस्कृति का विकास है। इस संस्था की सह संस्थापक और निर्देशिका उमा झुनझुनवाला पचास से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं और बंगाल में युवा पीढ़ी को नाट्य कला की शिक्षा प्रदान कर हिंदी नाट्यकला को समृद्ध कर रही हैं। उमा झुनझुनवाला द्वारा निर्देशित रेत और इंद्रधनुष नाट्य प्रस्तुति प्रसिद्ध कवयित्री डॉ शशि सहगल की बीस कविताओं का एक खूबसूरत कोलाज है जिसमें कलमकार के आंतरिक और बाहरी संघर्ष के ब्यौरे को भावों को अभिनयात्मक रूप में दर्शाया गया है। साथ ही इंद्रधनुषी रंगों से रेत होते ख्वाबों के मध्य एक नई राह की तलाश कर सकारात्मक दृष्टि से भरपूर ऊर्जा से भरा संदेश दिया गया है।इस अवसर पर कोलकाता और हावड़ा के हिंदी शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थियों और नाटक प्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

भवानीपुर कॉलेज में शिक्षकों को किया गया प्रणाम

कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जुबली सभागार में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन शिक्षकों को प्रणाम कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गणेश नृत्य से हुआ। कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ सुमन मुखर्जी ने शिक्षक दिवस पर अपना प्रेरक वक्तव्य दिया। टीआईसी डॉ पिंकी साहा सरदार ने बांग्ला कविता का पाठ किया। क्रिसेंडो इन एक्ट, फैशनिस्टा, फ्लेम क्लासिकल और वेस्टर्न ने अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत संगीत, फैशन, लघु नाटक, शास्त्रीय और बॉलीवुड नृत्य किए गए। इस अवसर पर वॉलंटियर्स आर्ट एंड मी के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर सभागार की सजावट की। डीन प्रो दिलीप शाह , प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो दिव्या उदेशी ने कार्यक्रम संयोजन में सहभागिता की।सभी शिक्षकों को उपहार और नाश्ता दिया गया। अतिका खान और तुषिता चुगानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

सेरेना विलियम्स ने टेनिस को कहा अलविदा

न्यूयॉर्क. पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया। वहीं एक दिग्गज एंडी मर्रे भी हारकर बाहर हो गए। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा। यह दिग्गज खिलाड़ी तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई। सेरेना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी। उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है. मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया।’’ सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है।

सड़क हादसे में टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन

मुम्बई । टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनजी मिस्त्री का महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। वे 54 वर्ष के थे। साइरस मिस्री टाटा सन्स के छठे चेयरमैन थे। उन्हें अक्टूबर 2016 में हटा दिया गया था। साइरस मिस्त्री को 2012 में रतन टाटा के रिटायरमेंट के बाद टाटा ग्रुप की कमान मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गयी। उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे। दुर्घटना दोपहर लगभग 3.15 बजे हुई. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ। दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

भारतवंशी ऋषि सुनक को कड़े मुकाबले में हराया
लंदन । लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को मात दी है। लिज ट्रस को 81326 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 60399 वोट प्राप्त हुए। पहले पांच राउंड के मुकाबले में ऋषि सुनक को भारी बढ़त हासिल थी, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की अंतिम वोटिंग के दौरान लिज ट्रस ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुलकर लिज ट्रस का समर्थन किया था। उन्होंने पार्टी के सदस्यों और सांसदों से लिज ट्रस के लिए वोट भी मांगे थे। बोरिस जॉनसन आरोप लगाते रहे हैं कि ऋषि सुनक के इस्तीफे के कारण ही उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी।