नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को पछाड़ते हुए नंबर एक का मुकाम हासिल कर लिया है। केवलब्रांड प्रमोशन करने के मामले में विराट कोहली शाहरुख समेत अन्य बॉलीवुड एक्टर्स को काफी पीछे छोड़ दिया है।
144 मिलियन डॉलर के पार हुई ब्रांड वैल्यू
विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 144 मिलियन डॉलर के पार चली गई है। ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस उबर के ब्रांड अंबेसडर बन जाने के बाद कोहली की ब्रांडिंग से होने वाली रोजाना की कमाई 5 करोड़ रुपये के पार चली गई है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने के बाद कोहली केवल ब्रांडिंग से रोजाना 4 करोड़ रुपये कमाते थे।
इन फिल्मी स्टार्स की यह है कमाई
कोहली के बाद शाहरुख खान 106 मिलियन डॉलर, दीपिका पादुकोण 93 मिलियन डॉलर, अक्षय कुमार 47 मिलियन डॉलर और रणवीर सिंह 42 मिलियन डॉलर कमाते हैं। यह स्टार्स भी विराट से काफी पीछे चल रहे हैं।
17 ब्रांड्स के हैं अंबेसडर
विराट कोहली फिलहाल 17 ब्रांड्स के अंबेसडर हैं जिनमें ऑडी, मान्यवर, एमआरएफ टायर, बूस्ट हेल्थ ड्रिंक, जियोनी मोबाइल फोन शामिल हैं। कोहली फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक के भी ब्रांड अंबेसडर हैं, जिससे वो इस वित्त वर्ष के बाद से नाता तोड़ देंगे। कोहली के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।