नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों और औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से सोमवार को धनतेरस के ठीक एक दिन पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 100 रुपये टूटकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं छिटपुट सौदों के बीच सोना 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। कारोबारियों का कहना है कि नकारात्मक वैश्विक रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.03 प्रतिशत घटकर 17.40 डॉलर प्रति औंस रह गई। वहीं सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,304.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 100 रुपये के नुकसान से 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव हालांकि 80 रुपये बढ़कर 40,480 रुपये किलो हो गया।
सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव क्रमश: 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। शनिवार के कारोबार में सोना 50 रुपये चढ़ा था। गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।
देश के चार महानगरों के भाव
देश के चार महानगरों में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे: (भाव रुपये में) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सोना (प्रति दस ग्राम) 30,850 29,860 30,350 28,500
चांदी (प्रति किलो) 41,400 40,110 40,500 43,500