भारत की सेलेना ने मिस्र में जूनियर एवं कैडेट टेटे में जीते तीन स्वर्ण

शर्म अल शेख (मिस्त्र ) : भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में तीन स्वर्ण पदक जीते।

चेन्नई की इस 17 वर्षीय खिलाड़ी ने एकल और युगल के स्वर्ण पदक के अलावा टीम चैंपियनशिप में भी सोने का तमगा हासिल किया। खास बात यह रही कि सेलेना इस एलीट 2017 आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट प्रतियोगिता में अजेय रही।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेलेना को लड़कियों के एकल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सेमीफाइनल में सेलेना ने मरियम अल्होडेवी को 4-3 (11-9, 11- 8, 10-12, 8-11, 11-8, 5-11, 11-5) से हराया।
इसके बाद फाइनल में सेलेना ने दूसरी वरीय मार्वा अल्होडेडी को 4-3 (11-5, 12-10, 8-11, 6-11, 11-3, 6-11, 11-4) से पराजित करके खिताब जीता।
सेलेना ने नाइजीरिया की इस्टर ओरीबामीस के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता। फाइनल में सेलेना और इस्टर ने मिस्र की फारिदा बाडावे और ग्रीस की मालामातेरिना पापादिमित्रिओयू को 3-2 (11-8, 12-10, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया।

सेमीफाइनल में सेलेना और इस्टर ने शानदार खेल दिखाते हुए मिस्र की सारा अबोसेत्ता और ट्यूनिशिया की अबीर हज साराह को 3-2 (11-7, 4-11, 13-11, 9-11, 12-10) से हराया था।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।