बैरकपुर। कांकिनाड़ा ज्योति फाउंडेशन द्वारा रवींद्र भवन, श्यामनगर में बैरकपुर एजेंडा फोरम के तहत हुए ‘ज्योति मेधा परीक्षा-2024’ का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विगत महीने से चल रहे दीदी नं-1 और ड्रॉइंग कम्पटीशन के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ज्योति मेधा परीक्षा में ग्रुप-A और ग्रुप-B से टॉप 100 विद्यार्थियों को क्रमशः ₹5000 और ₹3000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई और स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया तथा 2000 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस परीक्षा को सम्पन्न करवाने में जिन सम्मानीय शिक्षकों की भूमिका रही, उन्हें सम्मानित किया गया। बैरकपुर दीदी नं-1 का प्रथम पुरस्कार प्रियंका विश्वास को रेफ्रिजरेटर, द्वितीय पुरस्कार चोबीरानी दे को वाशिंग मशीन, तृतीय पुरस्कार रिंकू दास को एलईडी टेलीविजन, चतुर्थ पुरस्कार मालती मन्ना को डिनर सेट और पाँचवाँ पुरस्कार अनिता विश्वास को गैस ओवेन तथा 20 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्वागत वक्तव्य देते हुए संस्था के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र को विकसित बनाना हो तो बेहतर शिक्षा एकमात्र विकल्प है। बैरकपुर शिल्पांचल में कई बच्चे आर्थिक अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसे में हमारी ओर से एक छोटा-सा प्रयास है- ‘ज्योति मेधा छात्रवृत्ति’। हमारी संस्था का मूल उद्देश्य है- समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना। इसी क्रम में यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।