नयी दिल्ली । मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट इवेंट का आयोजन इस बार इंडिया में होने वाला है. इंडिया में ये आयोजन 27 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा है.।
इसकी जानकारी हाल ही में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने दी है. इससे पहले ये कार्यक्रम साल 1996 में भारत में आयोजित किया गया था ।
इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जूलिया मॉर्ले ने बताया कि मुझे ये घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही हूं कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार भारत में होने जा रहा है. इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है. 30 साल पहल जब में यहां आई थी तभी भारत में मेरे दिल में बस गया था.
वहीं साल 2022 में मिस वर्ल्ड की विजेता रही कैरोलीना बिएलावस्क ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘भारत खुली बाहों से इस समारोह का स्वागत करने के लिए तैयार है। ‘
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 130 से ज्यादा देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी. जो इसमें होने वाले कई पड़ावों से गुजरेंगी । वहीं प्रतियोगिता का अंतिम चरण इसी साल के आखिर में नवंबर या दिसंबर में किया जाएगा ।
भारत में अभी तक इस प्रतियोगिता को रीता फारिया, बॉलीवुड अबिनेत्रियों, ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने जीता है । मिस वर्ल्ड 2022 करोलिना बिलावस्का ने बीते दिन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी ।