गत शनिवार को” साहित्यिकी ” संस्था के तत्वावधान में साहित्यिक गीत एवं गजलों का आयोजन भारतीय भाषा परिषद में किया गया।कार्यक्रम आरंभ करने के पहले दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत महाश्वेता देवी को श्रद्धांजलि दी गई ।जाने-माने गायक श्री अजय राय ने सुपरिचित कवियों,शेयरों के गीत -गजलों को अपनी जादुई आवाज में प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया ।निराला, गोपाल सिंह नेपाली, बच्चन, नूर मोहम्मद नूर, नीरज, कुँवर विजय, जयशंकर प्रसाद, बुद्धिनाथ मिश्र, दुश्यन्त कुमार आदि के चर्चित गीतों को सुर संगीत में ढाला ।तबले पर संगत दी दिव्येंदु भट्टाचार्य ने।सचिव किरण सिपानी ने श्री अजय राय का परिचय देते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया ।राजश्री शुक्ला एवं दुर्गा व्यास ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए उसे जीवंत बनाए रखा।अध्यक्ष कुसुम जैन ने
डाॅ शंभुनाथ, श्री खेमकरण पालीवाल, श्री आशुतोष, श्री प्रमोद शाह, श्रीमती मंजुरानी सिंह ,इतूसिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।साहित्यिकी की सदस्याओं की अच्छी उपस्थिति रही ।