कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज का ऑनलाइन प्रोग्राम का आयोजन डीन प्रो दिलीप शाह और क्रिसेंडो टीम संगीत विशेषज्ञ सौरभ गोस्वामी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। छात्रा अंजली दूबे ने, संगीत शिक्षक सौरभ गोस्वामी, और अन्य विद्यार्थियों ने अपनी गीत प्रस्तुति भी दी। जसलिन रॉयल युवाओं में लोकप्रिय गायिका के रूप में प्रसिद्ध हैं। स्वतंत्र भारतीय गायिका गीतकार संगीतकार 29 वर्षीय जसलिन रॉयल ने के कई संगीत एलबम और फिल्मों के गीत लोकप्रिय हुए हैं। एम टीवी वीडियो म्युजिक अवार्ड और बेस्ट इंडी सॉन्ग अवार्ड प्राप्त युवा गायिका के प्रमुख एलबम में शिवाय, हिचकी, फिल्लौरी, खूबसूरत आदि फिल्मों में गीत काफी मशहूर हैं। दिन शगना दा (फिल्म फिल्लौरी, 2017), नच दे ने सारे – बार बार देखो – 2016, लव यू जिंदगी (डियर जिन्दगी) आदि बहुत लोकप्रिय गीत रहे। जैसलिन रॉयल ने इन सभी गीतों को भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ साझा किया।लव यू जिंदगी गीत के साथ साथ तीन गीतों बार बार देखो, खो गए हम कहाँ, जाने दो जाने दो आदि गीतों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने जैसलिन से उनके जीवन और संगीत से जुड़े बॉलीवुड दुनिया से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी सुने। 300 से अधिक छात्र – छात्राओं इस कार्यक्रम का आनंद लिया। सुयश अग्रवाल, गौरव किल्ला, शिक्षिका दिव्या उदेशी का विशेष सहयोग रहा। पूर्व छात्र नवनीत दूगड ने सोशल नेशन के सौजन्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने जैसलीन का स्वागत किया और कॉलेज का स्मृति चिह्न भेजा। को-आर्डिनेटर प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी इस अवसर पर उपस्थित थीं। डॉ वसुंधरा मिश्र ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।