सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
कोलकाता : कोविड -19 के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। गत मार्च से अब स्कूलों के बंद रहने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई ही हो रही है मगर अब स्कूल चाहते हैं कि कोविड -19 से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करते हुए अब स्कूलों को खोला जाए। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा इसे लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा गया है। सीआईएससीई के चीफ एक्जिक्यूटिव तथा सचिव गेरी आराथून द्वारा लिखे गये इस पत्र में सभी राज्य़ों से अगले साल 4 जनवरी 2021 से स्कूलों को खोलने का अनुरोध किया गया है। खासकर दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की कक्षाओं को आरम्भ करने का अनुरोध भी पत्र में किया गया है। विद्यार्थियों के स्कूल आने पर यगह समय प्रैक्टिकल वर्क, प्रोजेक्ट वर्क, एसयूपीडब्ल्यू वर्क और संशय दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को शिक्षक से मिलकर अपनी समस्याओं को दूर करने की सुविधा मिलेगी। अगर स्कूलों को खोलने की अनुमति मिलती है तो स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 से जुड़े निर्देशों को लेकर सूचना दी जाएगी जिससे वे सभी सुरक्षा नियमों तथा आवश्यक मापदंडों का पालन कर सकें जो कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। सीआईएससीई ने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर विभिन्न राज्यों में अप्रैल – मई 2021 में होने वाले चुनावों की तारीखें भी साझा करने को कहा है। इससे सीआईएससीई को 2021 की आईसीएसई (दसवीं) और आईएससी (बारहवीं) परीक्षाओं की समय – सारिणी तय करने में मदद मिलेगी जिससे तारीखें चुनावों से न टकराएं। इससे परीक्षा के दौरान किसी भी असुविधा को दूर करने में मदद मिलेगी।