भुगतान राशि (शुभ सृजन सम्पर्क हिन्दी ई डायरेक्टरी)
विद्यार्थियों को सिर्फ 250 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।
संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालयों, संग्रहालयों को सिर्फ पंजीकरण शुल्क देना होगा। यह राशि 500 रुपये है। इसके अतिरिक्त आप अगर शुभ सृजन नेटवर्क के माध्यम से कोई सेवा लेते हैं, कोई आयोजन करवाते हैं तो पारिश्रमिक तथा शुभ सृजन सम्पर्क के माध्यम से किसी विद्यार्थी /विशेषज्ञ /कलाकार अथवा अन्य कोई परिसेवा लेते हैं तो उनके नाम से एक प्रमाणपत्र अथवा अपने संस्थान के लेटरहेड पर मान्यता पत्र के साथ मानदेय देना होगा। कार्यक्रमों में मानदेय के साथ परिवहन खर्च की व्यवस्था करनी होगी। सदस्यता शुल्क 200 रुपये प्रति माह होगा
अगर आप लघु उद्योग से जुड़े हैं, शिल्पी या कारीगर हैं तो पंजीकरण शुल्क 250 रुपये होगा
अगर आपका अपना कोई स्टार्टअप है और उसे 3 साल नहीं हुए हैं तो आपको पंजीकरण शुल्क 300 रुपये होगा।
अगर आपका व्यवसाय 3 साल से अधिक पुराना है तो आपका पंजीकरण शुल्क 500 रुपये होगा।
नये लेखकों शिक्षकों, कलाकारों , वक्ताओं, विशेषज्ञों अथवा परिसेवा देने वालों को पंजीकरण शुल्क 250 रुपये देना होगा/वरिष्ठ लेखकों शिक्षकों, कलाकारों , वक्ताओं, विशेषज्ञों अथवा परिसेवा देने वालों को पंजीकरण शुल्क 300रुपये होगा।
आपके आवेदन को पंजीकरण शुल्क जमा करने केे बाद के बाद अगर स्वीकृति मिलती है तो हम आपको रसीद के साथ शुभ सृजन सम्पर्क सेवा प्रदाता का कार्ड भेजेंगे। इससे होगा यह कि अगर आपने पंजीकरण करवाया है और हमारे हाथ में कोई काम आता है तो हमारी प्राथमिकता आप होंगे। शुभ सृजन सम्पर्क में पंजीकृत विद्यार्थियों को हमारे कार्यक्रमों में किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा और उनको प्रमाणपत्र भी मिलेगा। अगर आप पंजीकृत नहीं हैं तो आप प्रवेश शुल्क अथवा कार्यक्रम पंजीकरण शुल्क देकर हमारे कार्यक्रमों/कार्यशालाओं में भाग ले सकेंगे।
(कार्ड की मान्यता अवधि 1 वर्ष)
शुभजिता में विज्ञापन
में विज्ञापन देने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें –
शुभजिता मूल रूप साहित्यिक, अकादमिक, व सांस्कृतिक या सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने वाले विज्ञापन ही स्वीकार करेगी। बच्चों के जन्मदिन और युवाओं की उपलब्धि शुभकामना संदेशों का भी स्वागत है। किसी युवा ने शोध किया है या आपके शिक्षण संस्थान ने कोई पुरस्कार प्राप्त किया है तो उनको विज्ञापनों पर छूट मिलेगी, बशर्ते वह विज्ञापन अथवा यूनियन में शामिल विद्यार्थी खुद भेजें। अगर आप अपना कोई व्यवसाय करते हैं या करती हैं तो आप हमें विज्ञापन भेज सकती हैं। आपका बैनर, नाम, सम्पर्क और उत्पाद की कुछ तस्वीरें भेजिए। अगर आप वीडियो से विज्ञापन करना चाहते हैं तो वह भी सम्भव है। कृपया इनबॉक्स न करें। शुभजिता की फेसबुक वॉल पर अपनी बात कहें अथवा मेल करें या फिर कमेन्ट सेक्शन में बात की जा सकती है।
शुभजिता मूल रूप साहित्यिक, अकादमिक, व सांस्कृतिक या सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने वाले विज्ञापन ही स्वीकार करेगी। बच्चों के जन्मदिन और युवाओं की उपलब्धि शुभकामना संदेशों का भी स्वागत है। किसी युवा ने शोध किया है या आपके शिक्षण संस्थान ने कोई पुरस्कार प्राप्त किया है तो उनको विज्ञापनों पर छूट मिलेगी, बशर्ते वह विज्ञापन अथवा यूनियन में शामिल विद्यार्थी खुद भेजें। अगर आप अपना कोई व्यवसाय करते हैं या करती हैं तो आप हमें विज्ञापन भेजें।
(सभी बैनर होम पेज पर)
टॉप बैनर/लीडर बोर्ड – (728×90 ) – 30 दिन – 4000, 15 दिन – 3000, 7 दिन – 2500, 3 दिन – 2000, 1 दिन – 1500
दूसरा लीड बैनर – बैनर (350×400 ) – 30 दिन – 2000, 15 दिन – 1500, 7 दिन – 1000, 3 दिन – 800 , 1 दिन – 500 तीसरा लीड बैनर – बैनर (400X300) – 30 दिन – 1800 , 15 दिन – 1500 , 7 दिन- 1200, 3 दिन- 900 , 1 दिन – 400
चौथा बैनर – बैनर – (300X300) दिन – राशि – 30 दिन – 1000, 15 दिन – 900, 7 दिन – 700, 3 – 300, 1 – 200
वीडियो विज्ञापन –
दिन – राशि – 30 दिन – 5000, 15 दिन – 4000 , 7 दिन – 3000, 3 दिन – 2500, 1 दिन – 2000
(वीडियो लिंक अथवा वीडियो उपलब्ध करवाने पर)
वीडियो निर्माण शुल्क – 5 मिनट – 5 हजार
शुभजिता के माध्यम अपने उत्पाद अथवा परिसेवा का प्रचार/ विक्रय करें – शुल्क – 500 रुपये। डिलिवरी शुल्क लागू (वैकल्पिक) 1 मिनट अतिरिक्त – 500 रुपये
हम विशेष रूप से हिन्दी की साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों तथा स्तरीय पुस्तकों का प्रचार व आयोजन प्रबन्धन आपके बजट के अनुसार भी करते हैं।
Payment
Students will have to pay a registration fee of only Rs 250.
Institutions, educational institutions, libraries, museums only have to pay the registration fee. This amount is 500 rupees. Apart from this, if you take any service through auspicious creation network, organize an event, then through remuneration and auspicious creation contact, then any student / expert / artist or any other service, then a certificate in their name or from your institution Honorarium has to be given along with a letter of recognition on the letterhead. The programs will have to arrange transport expenses with honorarium.
If you are associated with small scale industry, artisan or artisan then the registration fee will be Rs 250
If you have a startup of your own and it has not been done for 3 years, then the registration fee will be Rs 300.
If your business is more than 3 years old, then the registration fee will be Rs 500.
Registration fee for new writers teachers, artists, speakers, experts or service providers will be Rs 250 / – Registration fee will be Rs 300 for senior writers teachers, artists, speakers, experts or service providers.
If your application is approved after depositing the registration fee, then we will send you the card of the Shubh Srijan Sampark service provider along with the receipt. It will happen that if you have registered and any work is done in our hands, then you will be our priority. Students registered in Shubh Srijan Sampark will not have to pay any entry fee in our programs and they will also get certificates. If you are not registered, you will be able to participate in our programs / workshops by paying an entry fee or program registration fee.
To advertise in Shubhajita, keep a few things in mind –
Shubhjita will accept only advertisements that reinforce literary, academic, and cultural or social values. Birthday messages for children’s birthdays and youth achievement are also welcome. If a youth has done research or your educational institute has received an award, they will get a discount on advertisements, provided they send the advertisement or the students involved in the union themselves. If you own or do any of your business, you can send us an advertisement. Send your banner, name, contact and some pictures of the product. If you want to advertise with video then that is also possible. Please do not inbox. Say or mail your talk on Shubhajita’s Facebook wall or you can talk in the comment section.
Shubhjita will accept only advertisements that reinforce literary, academic, and cultural or social values. Birthday messages for children’s birthdays and youth achievement are also welcome. If a youth has done research or your educational institute has received an award, they will get a discount on advertisements, provided they send the advertisement or the students involved in the union themselves. If you own or do any of your business, then you send us an advertisement.
All banners on home page
Top Banner / Leader Board – (728 × 90) – Day – fee – 30 days – 4000, 15 days – 3000, 7 days – 2500, 3 days – 2000, 1 day – 1500
Second Lead Banner – (350 × 400) – Day – fee – 30 days – 2000, 15 days – 1500, 7 days – 1000, 3 days – 800, 1 day – 500
Third Lead Banner – (400X300) Days – fee – 30 days – 1800, 15 days – 1500, 7 days – 1200, 3 days – 900, 1 day – 400
Fourth Banner – (300X300) days – fee – 30 days – 1000, 15 days – 900, 7 days – 700, 3 – 300, 1 – 200
Video Advertising – Day – fee
30 days – 5000, 15 days – 4000, 7 days – 3000, 3 days – 2500, 1 days – 2000 (provided video link or video)
Video production fee – 5 minutes – 5 thousand, 500 rs. on extra 1 minute
Promote / sell your product or service through Shubhajita – Fee – Rs 500. Delivery charges apply (optional)
We especially promote and organize Hindi literary and cultural activities and level books according to your budget.
नोट : किसी प्रकार के राजनीतिक अथवा नशे या बार, धार्मिक तथा अन्धविश्वास फैलाने वाले विज्ञापन हम स्वीकार नहीं करते। कृपया शोक सन्देश, सालगिरह जैसे विज्ञापन न भेजें। अगर आप शुभजिता से जुड़ना चाहते हैं या लिखना चाहते हैं तो भी आप सम्पर्क कर सकते हैं।
(विज्ञापन दरों में फेरबदल सम्भव। भुगतान की 20 प्रतिशत राशि अग्रिम ली जाएगी)
Note: We do not accept any type of political or drug or bar, religious and superstitious advertisement. Please do not send advertisements such as condolences, anniversaries. If you want to connect with Shubhajita or want to write, you can still contact.
(Changes in ad rates possible. 20 percent amount of payment will be taken in advance)
पुस्तक प्रचार व आयोजन प्रबन्धन परिसेवा
यह शुभजिता की हर हाथ में किताब परियोजना का हिस्सा है।
पैकेज – 1 – 250 रुपये से 500 रुपये
अगर आप लेखक या किसी भी प्रकार की परिसेवा दे रहे हैं
शुभ सृजन सम्पर्क ई डायरेक्टरी में 250 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण करवा सकते हैं…जिसका लिंक यह रहा – http://www.shubhjita.com/
सुविधा – यह एक सम्पर्क माध्यम है। कई बार हम कार्यक्रम करते हैं मगर हमें लेखक नहीं मिलते…या विशेषज्ञ नहीं मिलते..यह इस समस्या का समाधान करने वाला माध्यम है…आपकी जानकारी..जब इस मंच पर रहेगी तो आपके बारे में लोग जानेंगे। इसके साथ ही आपके विषय से सम्बन्धित कोई कार्यक्रम होता है या कोई लेख हमें चाहिए तो हम आपसे ही सम्पर्क करेंगे। इसके लिए हमारे या कार्यक्रम के बजट के अनुसार आयोजक की ओर से मानदेय की व्यवस्था भी होगी।
शुभजिता में 500 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ आप अपनी पुस्तक का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें हम आपके लिए पुस्तक की जानकारी देने व्यवस्था करेंगे..बेची गयी पुस्तक की कीमत पर 10 प्रतिशत कमिशन लेकर..आप पुस्तक का वितरण करवा सकेंगे,,। यह सुविधा वैकल्पिक है।
आपकी पुस्तक की समीक्षा शुभजिता में प्रकाशित होगी। इसे या तो हम लिखेंगे या किसी से लिखवायेंगे…औऱ इस शुल्क में पारिश्रमिक शामिल है।
पैकेज 2 – 2500 रुपये
पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो।
पैकेज 3 – 4000 रुपये
पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा, एक प्रोमो तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो, एक साक्षात्कार तथा एक परिचर्चामूलक गोष्ठी
पैकेज 4 –
पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा, एक प्रोमो तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो साक्षात्कार तथा एक परिचर्चामूलक गोष्ठी का आयोजन प्रबन्धन।
आयोजन प्रबन्धन कार्यक्रम के बजट और आपकी परिकल्पना और इसमें भाग लेने वाले युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है और इसका पैकेज 4000 हजार रुपये से शुरू होता है…। इसके बाद आपके बजट के अनुसार ही कार्यक्रम और साझेदारी होगी जिसमें हमारे युवा साथी शामिल होंगे और उनको हम मंच और मानदेय, दोनों देंगे।
अगर हम आपके शहर में आते हैं तो हमारे ठहरने और आवास की सुविधा की व्यवस्था हम आपसे चाहेंगे। आयोजन में हम आपकी सहभागिता के आकाँक्षी हैं। आप चाहें तो स्थानीय कलाकारों अथवा विद्यार्थियों के साथ हमारे शहर के युवाओं की सेवा भी ले सकते हैं।
हमारी अन्य सेवाएँ
शोध सहायक –यह अनुरोध के अनुसार है और आपकी पुस्तक अथवा शोध पर निर्भर करता है। इसके तहत समीक्षा, विज्ञप्ति, टाइपिंग व अनुवाद जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
सम्पर्क करें – शुभजिता – http://www.shubhjita.com/
सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया – 9163986473,
e mail – [email protected] [email protected]
भुगतान के बाद बैंक की राशि प्राप्ति का स्क्रीन शॉट अथवा उसकी तस्वीर हमें मेल कर दें या उसकी तस्वीर नीचे दिये गये नम्बर पर व्हाट्सऐप कर दें। जिससे हमें आपको कार्ड देने और रिकॉर्ड रखने में सुविधा हो। इसकी एक प्रति अपने पास भी सुरक्षित रखें। यह तस्वीर अथवा मेल हमें मिलते ही हम आपको शुभ सृजन सम्पर्क का एक पहचानपत्र भेज देंगे। अगर आप हस्तशिल्प से जुड़े हैं तो आपको शुभादि का पहचानपत्र मिलेगा। भुगतान की गयी राशि से सम्बन्धित मेल, तस्वीर अथवा स्क्रीन शॉट न मिलने पर हमारे लिए ऐसा कर पाना सम्भव नहीं है। पंजीकरण के साथ ही अपना नाम, कार्य, हुनर आप अपनी तस्वीर के साथ अपलोड कर सकते हैं।
हमारे निम्नांकित बैंक खाते में पंजीकरण राशि व काम होने पर भुगतान की राशि भेज सकते हैं-
Sushma Tripathi
Allahabad Bank
C.R. Aveenue Branch
IFSC Code:ALLA0210027
A/C Number – 50168449522
किसी प्रकार की असुविधा अथवा स्पष्टीकरण के लिए आप हमसे यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं –
सम्पर्क करें – 9163986473 (सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया)