‘यादों के उजाले ‘ का लोकार्पण समारोह सम्पन्न
कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा है कि मीडिया का व्यवसायीकरण नहीं हो सकता। खबर वह नहीं है जो दिखायी देती है बल्कि खबर वह है जिसे लोग छुपाना चाहते हैं। पत्रकार जो दायित्व निभाता है, वह काफी महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ताजा टीवी के निदेशक तथा छपते – छपते के प्रधान सम्पादक विश्वम्भर नेवर की आत्मकथा ‘यादों के उजाले ‘ के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने पुस्तक के लेखक विश्वम्भर नेवर की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पत्रकारिता ने मिसाल कायम की है। राज्यपाल ने ‘यादों के उजाले’ का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल की पत्नी तथा राज्य की प्रथम महिला सुदेश धनकड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि बिना कष्ट या साधना के इच्छित वस्तु नहीं मिल सकती। बड़े लक्ष्य रखने वाला ही संघर्ष से अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है। पुस्तक के लेखक विश्वम्भर नेवर ने अपने संघर्ष के दिन याद किये और कहा कि वे खुद सामाजिक कार्यकर्ता थे और इसके बाद पत्रकारिता में आये। अखबार के माध्यम से भी समाज सेवा की जा सकती है। इस अवसर पर समाजसेवी सीताराम शर्मा, राजनेता शिशिर बाजोरिया, उद्योगपति बी.डी. मूंधड़ा, वरिष्ठ पत्रकार गीतेश शर्मा, अभिनेता अर्जुन चक्रवर्ती समेत कई अन्य अतिथियों विश्वम्भर नेवर के विषय से जुड़ी स्मृतियाँ साझा कीं। कार्यक्रम का संचालन ताजा टीवी के सीईओ विपिन नेवर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ताजा टीवी के वरिष्ठ पदाधिकारी विक्रम नेवर ने किया।