मुम्बई : 90 के दशक के फेमस प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन हो गया है। 64 साल के अजीज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के नीनावटी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मोहम्मद अजीज मंगलवार दोपहर को ही कोलकाता से एक प्रोग्राम में हिस्सा लेकर मुंबई लौटे थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही तबियत ठीक न होने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया था। 1982 में मुंबई पहुंचे अजीज को सबसे बड़ा ब्रेक अनु मलिक ने दिया था। अनु ने ही उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द में टाइटल सॉन्ग मर्द तांगेवाला दिया था जो कि बेहद हिट रहा था। इसके बाद अजीज ने कई फिल्मों में गाने गाए जिनमें बीवी हो तो ऐसी, आदमी खिलौना है, बंजारन, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बरसात की रात और विशात्मा जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा अजीज ने गोविंदा के करियर का सबसे हिट गाना ‘आपके आ जाने से…’ भी गाया था। यह गाना 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज का था।