’83’ में बोमन ईरानी की एंट्री, बनेंगे कमेंटेटर फारुख इंजीनियर

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर बन रही फिल्म ’83’ की टीम में बोमन ईरानी की एंट्री हो गई है। रणवीर सिंह ने कबीर खान और बोमन के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें तीनों लॉर्ड्स ग्राउंड में नजर आ रहे हैं। बोमन फिल्म में पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर का रोल निभाएंगे। विश्व कप के दौरान मिले थे बोमन : बोमन ने फारुख के किरदार को लेकर मुंबई मिरर को दिए साक्षात्कार में बताया कि रोल की तैयारी के लिए वे इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्वकप 2019 के दौरान मैनचेस्टर में फारुख से मिले थे और उनके साथ उनके घर में कुछ दिन बिताए थे। इतना ही नहीं दोनों ने भारत-पाकिस्तान का मैच भी साथ ही देखा था।
फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट खेले। फारुख ने पहला मैच 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था और आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 में मुंबई में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे भी खेले हैं। 81 साल के फारुख ने टेस्ट में 2611 और वनडे में 114 रन बनाए।
फारुख के बारे में ये किस्सा मशहूर है कि 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान बीबीसी के कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के ब्रायन जॉन्सटन ने उन पर तंज कसा था। ब्रायन ने कहा था- अगर भारत विश्वकप जीतता है तो क्या पीएम इंदिरा गांधी भारत में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगी? इंजीनियर ने भी मजाक में जवाब दिया था कि- इसमें कोई शक नहीं और कुछ ही मिनटों में इंदिरा गाँधी के कार्यालय से एक सन्देश कमेंटेटर टीम को भेजा गया। इंदिरा गांधी की ने ब्रायन और फारुख की बातचीत सुनी थी और वास्तव में टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने छुट्टी की घोषणा कर दी थी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।