भाटपाड़ा । बैरकपुर एजेंडा फ़ोरम के तहत कांकिनाड़ा ज्योति फाउंडेशन द्वारा आगामी 28 जनवरी, 2024 को ‘ज्योति मेधा परीक्षा’ का आयोजन किया जाएगा। बैरकपुर शिल्पांचल के अंतर्गत 2025 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी इस मेधा परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए दो वर्गों में आयोजित होगी। ग्रुप-A (बारहवीं) से टॉप 100 विद्यार्थियों को ₹5000 की छात्रवृत्ति और टॉप 2000 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार तथा ग्रुप-B (दसवीं) से टॉप 100 विद्यार्थियों को ₹3000 की छात्रवृत्ति और टॉप 2000 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की सूचना देते हुए संस्था के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि हमारा अंचल जुट मिल आधारित क्षेत्र है। पैसे के अभाव में कई छात्र बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों पर वित्तीय बोझ कम किया जाए और बैरकपुर की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाना। परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अलग से शिक्षकों और पठन-पाठन से जुड़े व्यक्तियों की एक टीम बनाई गई है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2024 है। परीक्षा का परिणाम 4 फरवरी, 2024 को घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर कालिम्पोंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. मंटू कुमार, जवाहर साव, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, उमेश साव और रूपेश यादव उपस्थित थे।