नागौर (राजस्थान) : राजस्थान के नागौर के प्यावां गांव में रहने वाले 14 साल के सुनील ने अपने खेत में सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का मॉडल बनाया है। सौर ऊर्जा से संचालित इस ट्रैक पर रेलवे फाटक, शंटिंग और सिग्नल के साथ प्लेटफार्म भी बना है। सुनील के इस मॉडल को देखकर रेलवे के अधिकारी भी हैरान हैं। सुनील को रेलवे के अधिकारियों ने खास अनुमति के साथ जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिला के इंजन में लोको पायलट के साथ सफर भी कराया है। 8वीं में पढ़ने वाले सुनील ने बताया कि यह ट्रैक 60 फीट लंबा है। इसे बेकार सामान से चार माह में तैयार किया है।