सावित्री गर्ल्स कॉलेज में मनायी गयी विवेकानन्द जयन्ती

कोलकाता : सावित्री गर्ल्स कॉलेज में हाल ही में स्वामी विवेकानन्द की 156वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की कमान कॉलेज की सांस्कृतिक कमेटी तथा एनएसएस शाखा ने उठायी। क़ॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर स्वामी जी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के चरित्र, शिक्षा और मानवता के प्रसार की दिशा में किए गए अवदान को भी सराहा।

इस पूरे आयोजन का दायित्व प्रो. नवनीता सेन तथा प्रो. अल्फिया टुंडावाला ने सम्भाला। इसके साथ ही ह्यूमन डेवलपमेंट विभाग की डॉ. अदिति मण्डल और डॉ. स्वाति मण्डल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर छात्राओं ने भी स्वामी जी के योगदान, साहस की चर्चा की और कहा कि स्वामी जी सभी के लिए विशेष रूप से युवाओं के लिए आज भी प्रेरक हैं।
स्वर्णिमा स्वस्तिका तिवारी की रिपोर्ट

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।