सर्दियों में खाएं कुछ सेहतमन्द

गुड़ व सोंठ के लड्डू


सामग्री : 250 ग्राम गुड़ काला, 100 ग्राम मेथी दाना, 25 ग्राम गोंद, 25 ग्राम मखाने, 200 ग्राम बारीक कटे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता और पिस्ता), 500 मिली लीटर घी, 3 बड़ा चम्मच खसखस के दाने, 200 ग्राम नारियल पाउडर, 1 छोटी कटोरी किशमिश, 1 छोटी कटोरी सोंठ पाउडर
विधि : एक कड़ाही में आधा घी डालकर हल्का गर्म करें। फिर इसमें गोंद डालकर सुनहरा होने तक तल लें. धीमी आंच पर गोंद तलेंगे तो यह अच्छी तरह पक जाएगा। गोंद जब पक जाएगा तो यह फूल जाएगा। गोंद को एक बर्तन में निकाल लें. घी में मखाने डालकर हल्का सुनहरा होने तक तल लें. इसे भी एक बर्तन में निकाल लें। मखाने के बाद घी में कटे हुए मेवे डालकर सुनहरा होने तक भून लें। तलने के बाद मेवों को निकालकर गुड़ के साथ मिला लें। इसके बाद कड़ाही में नारियल पाउडर हल्का भूरा होने तक भून लें. इसे भी कड़ाही से निकाल लें। फिर कड़ाही में खसखस के दाने डालकर सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें। कड़ाही में एक चम्मच और घी डालकर किशमिश डालें, हल्का तलकर निकाल लें. आंच बंद कर दें। गोंद और मखाने को दरदरा कूट लें। सभी चीजों को एक बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद बचा हुआ घी हल्का गर्म करके डालकर मिला लें। मिश्रण से मनचाहे आकार के लड्डू बना लें। तैयार लड्डुओं को एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें।

 

कॉफी स्मूदी


सामग्री : 2 1/2 कप टोंड मिल्क, 2 टेबल स्पून वनीला प्रोटीन पाउडर, 1 टीस्पून इंस्टैंट कॉफी पाउडर, 1/4 टीस्पून दालचीनी पाउडर, 3 आइस क्यूब्स (ऐच्छिक)
विधि : मिक्सर ग्राइंडर जार में दूध , प्रोटीन पाउडर, कॉफी पाउडर और आइसक्यूब डालकर एक मिनट तक ब्लेंड कर लें। तैयार स्मूदी को दो गिलासों में निकाल लें। इन पर एक-एक चुटकी दालचीनी पाउडर छिड़कर पीएं या सर्व करें।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।