आज का समय कड़ी प्रतियोगिता का समय है और इसमें अपनी प्रतिभा को साबित करना बहुत मुश्किल होता है। आप चाहे विद्यार्थी हैं या गृहिणी हैं…अगर आपको कॅरियर बनाना है तो आपके लिए जरूरी है कि आपके सम्पर्क सूत्र तगड़े हों…आपनकी जानकारी और व्यावहारिक ज्ञान बढ़िया हो और नवीनतम जानकारी आपके पास रहें। आज मोबाइल के इस युग में फोन सबके हाथ में होता है मगर इसी फोन को आपने कायदे से इस्तेमाल किया तो यह आपका भविष्य भी बना सकता है। सपनों की उड़ान इसी दिशा में शुभजिता का नया कदम है। इस श्रृंखला में हम आपको रोजगारपरक जानकारियाँ देंगे और ऐसे ही आयोजन करने का प्रयास भी करेंगे।
आज सपनों की पहली उड़ान की कड़ी में आपके लिए लाये हैं प्रोफेशनलों की सोशल मीडिया नेटवर्क वेबसाइट्स लिंक्ड इन की जानकारी। आप इसे रोजगारपरक फेसबुक कह सकते हैं। शुभजिता की सलाह है कि आपका एक प्रोफाइल यहाँ पर होना चाहिए। आगे पढ़िए विस्तृत जानकारी –
लिंकडइन को प्रोफेशनल नेटवर्क भी कहते हैं क्योंकि इस नेटवर्क में, इस प्लेटफार्म में बड़े बड़े उद्योगपति, प्रोफेशनल और कर्मचारी हैं जो सिर्फ अपने कार्यक्षेत्र को लेकर ही सक्रिय हैं और इसके बारे में ही बात करते हैं। कई मीडिया माध्यम हैं तो रोजगार और अर्थव्यवस्था से लेकर कार्यक्षेत्र से जुड़ी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।
आप यहाँ अपनी प्रोफाइल, ग्रुप और नेटवर्क बना सकते हैं। ज़ॉब अलर्ट पा सकते हैं। अगर आप नियोक्ता हैं तो भी लिंक्ड इन पर नौकरियाँ पोस्ट कर सकते हैं। लिंक्ड इन आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपको नौकरियाँ दिखाता है। अगर आप व्यवसायी हैं तो अपने व्यवसाय का प्रचार भी इस मंच पर कर सकते हैं।
प्रोफाइल कैसे बनाएँ –
सबसे पहले गूगल में सर्च कीजिए “LinkedIn“. और उसके बाद LinkedIn की वेबसाइट पर जाइए. आपको सबसे ऊपर ही उस वेबसाइट की लिंक मिल जाएगी. और आपको इस वेबसाइट की link यहां पर मिल जाएगी।
उसके बाद आपको सहमति देते हुए Agree & Join के बटन पर क्लिक करना है. अब आपका अकाउंट बन गया है. उसके बाद आप अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकते हो और अपने बारे में, विवरण यानी आपकी शिक्षा, रुचि, लक्ष्य, योग्यता के अतिरिक्त आपने अगर कोई और कोर्स किया है, तो वह जानकारी देनी होगी। गूगल प्लेस्टोर पर लिंक्ड इन का ऐप भी मौजूद है जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
सावधानी – बकवास और अभद्र भाषा का उपयोग यहाँ न करें..वरना बात बनने से पहले बिगड़ सकती है।
(अगर आप ऐसी किसी उपयोगी वेबसाइट्स या ऐप या अन्य कोई पाठ्यक्रम, इनके बारे में जानते हैं। अगर आपकी ऐसी कोई वेबसाइट है और आप हमारे माध्यम से कोई लेख या सामग्री या हमारे यू ट्यूब चैनल पर देना चाहते हैं तो रॉ फुटेज भेजें। हमारी ई मेल आई डी [email protected] या [email protected] अपने पूरे विवरण के साथ लिख भेजें। हम आपकी वेबसाइट के लिंक के साथ आपकी सामग्री साभार साझा करेंगे)