संवादधर्मिता की पहल है ‘जान-पहचान’

कोलकाता :  कलकत्ता के सुप्रसिद्ध कॉलेज खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज के हिंदी विभाग में हाल ही में ‘जान -पहचान’ नामक एक संवाद श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों में परस्पर संवाद और परिचय का माहौल बने। वे एक दूसरे को महज प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं बल्कि साथी के रूप में जाने और पहचाने। इस कार्यक्रम में विभाग के तीनों वर्षों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए एक गेम बनाया गया। एक चिट के जरिए दो विद्यार्थियों की जोड़ी बनाकर उन्हें दस मिनट आपस में एक दूसरे से बात करने का अवसर दिया गया। उन्हें एक दूसरे के बारे में 5 बातें जाननी थी और फिर उन बातों को निर्णायकों के सामने रखना था। जिन विद्यार्थियों ने प्रभावी तरीके से इसे प्रस्तुत किया ,उनको पुरस्कृत किया गया। इस संवाद -श्रृंखला में प्रथम स्थान पर खुशबू खातून और खुशबू कुमारी साव,द्वितीय स्थान पर पूजा साव और सुमन साव, तृतीय स्थान पर बिंदी चौधरी और लक्ष्मी पाठक को मिला। विशेष पुरस्कार रोहित गुप्ता व सीमा प्रजापति, नंदनी साव व सौरभ केशरी और पिंकी व अभिनव को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ शुभ्रा उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट है कि हम विद्यार्थियों के बीच सकारात्मक सोच और परस्पर सहभागिता का संस्कार विकसित करना चाहते हैं। इस आयोजन में विभाग की शिक्षिका डॉ रूद्राक्षा पांडेय और प्रो.मधु सिंह एवं प्रो. राहुल गौड़ ने विशेष सहयोग दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।