श्रीराम के आगमन पर 1100 दीये किए गए प्रज्ज्वलित

रामलला को अर्पित 101 किलो लड्डू का महाभोग
कोलकाता । अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के आगमन की खुशी में देश के विभिन्न राज्यों की तरह कोलकाता के बगुईहाटी के वीआईपी रोड में स्थित ‘एक्जीक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन’ में सोमवार को श्रीराम के आगमन की खुशी में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दिन 1100 दीये की रौशनी से अपार्टमेंट जगमगा उठा। इसके साथ प्रख्यात पंडितों के मंत्रोच्चारण से महायज्ञ का आयोजन भी संपन्न हुआ। रामलला को 101 किलो लड्डू से महाप्रसाद का भोग लगाया गया। इस मौके पर बागुईआटी के वीआईपी रोड में स्थित ‘एक्जीक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन’ के सचिव श्री अंकित अग्रवाल ने कहा कि इस स्वर्णिम पल में पूरे देशवासी प्रफुल्लित होकर जश्न मना रहे हैं। हम भी इस शुभ घड़ी में रामलला की भक्ति एवं उनके पूजन में लीन हुए हैं, उनके साथ इस अपार्टमेंट के लोग भी इस महान दिन में राममय हो गए हैं। पूरा अपार्टमेंट 1100 दीपों की रौशनी से नहाया हुआ है। श्रीराम प्रभु को 101 किलो लड्डू का महाप्रसाद भोग लगाया गया। आयोजन को सफल बनाने में अपार्टमेंट के एमपी अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अंकित अग्रवाल (सचिव), संजीव दुदानी (अध्यक्ष) के साथ राम अवतार अग्रवाल, मनोज बिनानी, कृष्ण अवतार अग्रवाल, आशीष टेकरीवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, अभिषेक जैन, अभिनव बसु, अमित अग्रवाल, आशीष टेकरीवाल, अमन अग्रवाल , ललित डागा, शैंकी जैन, अशोक कुमार अग्रवाल, केशव बिनानी, बिनोद टेकरीवाल और शंकर प्रसाद दुदानी विशेष तौर पर सक्रिय रहे। अपार्टमेंट में पूजा व हवन कार्यक्रम में शामिल होकर भारी संख्या में राम भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।