देश में खून की कमी की समस्या एवं रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना है उद्देश्य
कोलकाता : भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर चैट ने #PledgeToDonate अभियान शुरू किया है।इसका उद्देश्य रक्तदान के बारे में जागरुकता फैलाना है। शेयरचैट की मुहिम है कि वह अपने कर्मचारियों और 6 करोड़ मासिक सक्रिय प्रयोक्ताओं को शपथ हेतु प्रेरित करे और रक्तदान संबंधी गतिविधियों के साथ जुड़े ताकि भारत में खून की कमी की समस्या के समाधान में मदद की जा सके। मेडिकल जरनल द लैन्सेट द्वारा किए गए शोध के मुताबिक दुनिया में खून की कमी वाले जितने देश हैं उनमें सबसे ज्यादा कमी भारत में है। देश के सभी राज्य 4.10 करोड़ यूनिट खून की कमी से जूझ रहे है। हमारे देश में खून की जितनी आपूर्ति है, खून की जरूरत उससे 400 प्रतिशत ज्यादा है। 11 जून 2020 से शुरु हो रहे इस चार दिवसीय अभियान के माध्यम से लोगों को यह समझाया जाएगा कि रक्तदान करके वे देश के साथ अपने जुड़ाव को प्रकट और जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। इसके तहत एक सेल्फी कैम्पेन भी चलाया जायेगा। यह एक अवसर होगा कि रक्तदान करने वाले शेयर चैट प्रयोक्ता रक्तदान के दौरान अपनी तस्वीर खींचकर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं जिससे बाकी लोगों को भी रक्तदान की प्रेरणा मिले।
इस पहल पर शेयरचैट के सीओओ फरीद अहसान ने कहा, ’’हम भारतीय हैं और हमने यह प्लेटफॉर्म भारतीयों के लिए ही डिजाइन किया है। अपने देश के लिए खड़े होना हमारा नैतिक दायित्व है। #PledgeToDonate अभियान के साथ हमारा लक्ष्य है कि अपने प्रयोक्ताओं के मन में देश के प्रति जुड़ाव के विचार को प्रेरित किया जाए। हमें आशा है कि यह अभियान करोड़ों भारतीयों को आगे लाएगी और वे देशहित में रक्तदान करने की शपथ लेंगे। हम विभिन्न सुरक्षा उपायों के बारे में भी शिक्षित कर रहे हैं जो आजकल सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं।“
’’हमारा मानना है कि इससे हमारे मेडिकल संरचना को बहुत सहारा मिलेगा, खासकर महामारी के इस दौर में। हमें विश्वास है कि यह अभियान कामयाब रहेगा और देश के भविष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में मददगार साबित होगी,’’ उन्होंने कहा।
शेयरचैट ने अपने प्लेटफॉर्म पर ’प्लेज’ बटन के साथ वेबकार्ड ऐक्टिवेट किया है, जो प्रयोक्ताओं को बटन दबा कर शपथ लेने को कहता है। अपेक्षा है कि शेयरचैट प्रयोक्ता 13 जून से शुरु होने वाली फ़ॉलोअप कैम्पेन #IHavePledged में सेल्फी के साथ शामिल होंगे। शेयरचैट अपने प्रयोक्ताओं को उपयोगी जानकारी, सुझाव, सलाह देकर और गलतफहमियों को दूर कर के उन्हें जागरुक करेगा। यह अभियान शेयरचैट पर 15 भारतीय भाषाओं में चलेगा।