नयी दिल्ली । इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम ब्रांच, रिलायंस जियो ने भारत में एक 4G फोन लॉन्च किया है। जियो के इस नए फोन का नाम ‘जियो भारत वी2’ है।
इसकी कीमत महज 999 रुपये रखी गई है। यूजर्स इस फोन में आसानी से 4G स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियो ने एक विज्ञप्ति में कहा, हैंडसेट खरीदने वाले लोग “अन्य ऑपरेटरों के फीचर फोन की पेशकश की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ता मासिक प्लान और 7 गुना अधिक डेटा” के पात्र होंगे।
इसके साथ ही जियो ने कहा कि अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 जीबी डेटा के लिए बेसिक रिचार्ज प्लान की कीमत 123 रुपये प्रति माह रखी गई है, जबकि अन्य ऑपरेटरों के वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा के लिए 179 रुपये का प्लान है।
वार्षिक प्लान में 1,234 रुपये का शुल्क लगेगा, और इसमें असीमित वॉयस कॉल और 168 जीबी डेटा (0.5 जीबी प्रति दिन) शामिल होगा। कंपनी ने कहा, वॉयस कॉल और 24 जीबी डेटा के लिए अन्य ऑपरेटरों के 1,799 रुपये के वार्षिक प्लान की तुलना में यह लगभग 25 प्रतिशत सस्ता है।