पटना।भावना कंठ देश की पहली लेडी हैं जो फाइटर प्लेन उड़ाएंगी। वह दरभंगा के घनश्यामपुर के बाऊर गांव की रहने वाली हैं। उनका परिवार फिलहाल दरभंगा शहर के भैरवपट्टी बैंकर्स कॉलोनी में रहता है। परिवार ने पहली बार भावना के कुछ फोटोज दैनिक भास्कर के साथ शेयर किए हैं। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है भावना…
– भावना कंठ अपने सबसे बड़ी बेटी हैं।
– भावना के पिता तेज नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन मथुरा में कार्यरत हैं।
– दादा बौद्ध नारायण कंठ आईओसी की बरौनी रिफाइनरी में इलेक्ट्रिशियन थे।
– भावना ने वर्ष 2009 में डीएवी स्कूल, बरौनी रिफाइनरी, बेगूसराय से दसवीं की परीक्षा पास की।
– भावना ने वर्ष 2014 में बेंगलुरू के बीएमएस कॉलेज से बीटेक किया।
– वर्ष 2015 में भावना का चयन भारतीय वायु सेना के लिये हो गया।
– 18 जून को भावना पहली बार फाइटर जेट उड़ाएगी।
बचपन से फाइटर पायलट बनना चाहतीं
– भावना ने कहा कि बचपन से उसका सपना फाइटर पायलट बनने का था।
– यह ऐसा काम था, जिसे करने की कामना सिर्फ लड़के ही करते थे।
– इसके लिए हमें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला।
– घरवालों ने कभी ऐसा फील नहीं होने दिया कि मैं लड़की हूं।
– इसलिए मेरा यह सपना पूरा हुआ।
– यह पहली बार है कि किसी महिला को फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई।