मॉनसून में क्या पहनें, मुश्किल सवाल है क्योंकि महँगे कपड़ों को आप बारिश और कीचड़ में खराब नहीं करना चाहेंगी। फिर भी कुछ ऐसे उपाय हैं जो बारिश की इस रिमझिम में आपका स्टाइल बचा कर रखेंगे। ऐसे ही कुछ टिप्स हम दे रहे हैं, देख लें क्या पता बात बन ही जाए –
अपने बॉटम्स को चुनते वक्त बेहद सावधानी रखें। फेमिनिन स्कर्ट्स, शॉर्ट्स भी चुने जा सकते हैं बजाए किसी फुल लेंथ आउटफिट के। पूरी तरह से सफेद को अपनाना रिस्की हो सकता है।
बड़े या ग्राफिक प्रिंट को कपड़ों पर जगह दें। ट्रॉपिकल प्रिंट्स, पोल्का डॉट्स और फ्लोरल डिजाइन भी सफेद के साथ बेहतरीन तरीके से काम करती है।पूरी तरह सफेद शॉर्ट ड्रेस को बॉम्बर, डेनिम जैकेट या ट्रेंच कोट के साथ टीम करें।
इससे आपकी ड्रेस बारिश के दागों से तो बची ही रहेगी, और इससे आपको लेयर्स के साथ खेलने की आजादी भी मिलती है। आप लेस वाली ड्रेस भी चुन सकते हैं या लेस लगा सकती हैं। किसी भी हल्के रंग की ड्रेस पर सफेद लेस लगाकर भी बात बन सकती है। सफेद जैसे रंग भी चलन में हैं। जैसे बैज, ब्लश, ऑफ वाईट और क्रीम भी पहना जा सकता है।
×