मुफ्त में इस्तेमाल कीजिए प्ले शिफू का ऑरबुट ऐप

नयी दिल्ली : एग्यूमेन्टेड रियेल्टी खिलौना कम्पनी प्लेशिफू का ऑरबुट ऐप अब उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। कम्पनी ने लॉकडाउन के दिनों में सीखने की गतिविधियों को आसान बनाने के लिए यह फैसला लिया है। अब उपभोक्ता 4 गेम ऑरबुट ग्लोब खरीदे बगैर ही खेल सकेंगे। शिफू ऑरबुट ए आर द्वारा संचालित है और कम्पेनियन ऐप के साथ काम करता है। पिछले साल कम्पनी ने अपने दो उत्पादों ऑरबुट और प्लूगो के जरिए सीरिज – ए ने लगभग 7 मिलियन डॉलर फंडिंग उगाही थी और अब इनको उम्मीद है कि मार्च – अप्रैल में 30 हजार नये यूजर मिलेंगे क्योंकि अभिभावक शैक्षणिक गेम से सम्बन्धित ऐप खोज रहे हैं। कम्पनी को माँग में 300 गुना वृद्धि की उम्मीद है। कम्पनी के मुताबिक ऑरबुट एक इन्साइक्लोपीडिया है जो 6 श्रेणियों में 1 हजार से अधिक तथ्य और 400 से अधिक आश्चर्य 3 डी में लाता है। प्ले शिफू के सह संस्थापक विवेक गोयल ने कहा कि यह उत्पाद बच्चों को व्यस्त रखने और रचनात्मक बनाने में मदद करेगा। इसमें डीआईवाई गतिविधियाँ, पाठ्यक्रम केन्द्रित वर्कबुक भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। सह संस्थापक दिनेश आडवानी के अनुसार यह अभिभावकों की सहायता करने का प्रयास है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।