महानगर में शुरू हुआ 22वाँ कोलकाता फिल्म फेस्टिवल

स्त्री सशक्तिकरण के आह्वान के साथ महानगर में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 22वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन  महानायक अमिताभ बच्चन ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंंने फिल्मों में महिला सशक्तिकरण का उल्लेख किया और इसे विकास के लिए अनिवार्य बताया। इस अवसर पर उनके साथ जया बच्चन, शाहरुख खान, संजय दत्त, अभिनेत्री काजोल तथा परिणति चोपड़ा भी उपस्थित थीं।

camera-with-line

बंगाल के ब्रांड अम्बास्डर शाहरुख ने कहा कि वे बंगाल के ब्रांड अम्बास्डर हैं इसलिए फिल्म समारोह में हिस्सा लेना उनकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बांग्ला में अपनी बात रखी और सभी पर अपना जादू चला दिया। जया बच्चन ने भी बांग्ला में भाषण दिया। गौरतलब है कि इस बार फिल्म फेस्टिवल की फोकस थीम सभी के लिए सिनेमा और सब सिनेमा के लिए है। प्रचार पर खासा ध्यान देते हुए आयोजकों ने इस बार बेहतरीन वीडियो बनाया है जो महानगर में 100 से अधिक जगहों पर दिखाया जाएगा। फोकस कंट्री इस बार चीन हैै मगर कोई भी पाकिस्तानी फिल्म दिखाने में आयोजक सक्षम नहीं हो सके। 18 नवम्बर तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में 65 देशों की 156 फिल्में दिखायी जाएंगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।